scorecardresearch
Saturday, 29 November, 2025
होमदेशमौजूदा दौर में राजनीति अर्थव्यवस्था पर तेजी से हावी होती जा रही : जयशंकर

मौजूदा दौर में राजनीति अर्थव्यवस्था पर तेजी से हावी होती जा रही : जयशंकर

Text Size:

(फोटो के साथ)

कोलकाता, 19 नवंबर (भाषा) विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने शनिवार को कहा कि मौजूदा समय में राजनीति अर्थव्यवस्था पर तेजी से हावी होती जा रही है।

जयशंकर यहां आईआईएम-कलकत्ता के परिसर में ‘डॉक्टरेट’ की मानद उपाधि मिलने के बाद सभा को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा, ‘यह एक ऐसा दौर है जिसमें राजनीति, अर्थव्यवस्था पर हावी होती जा रही है… और यह कोई मजाक की बात नहीं है।’

जयशंकर ने यह भी कहा कि चीन ने ‘लंबे समय तक अपने ही नियमों के अनुसार चीजें की है’ और वह अब भी ऐसा ही कर रहा है।

विदेश मंत्री ने कहा कि इस परिस्थिति में, अन्य देश इस बात को लेकर अस्पष्ट हैं कि दिख रही प्रतिस्पर्धा या सौदेबाजी पर ध्यान देना चाहिये या नहीं।

जयशंकर ने कहा, ‘वैश्विकरण, विखंडन और आपूर्ति की कमी के ऐसे दबावों और तनावों का सामना करते हुए शेष विश्व अचानक पेश आने वाली सभी मुश्किलों से बचने के लिए खुद को तैयार कर रहा है।’

उन्होंने कहा कि भारत सक्रिय रूप से आत्मनिर्भर बनने की कोशिश कर रहा है और खुद को उद्योगों के लिए एक विनिर्माण केंद्र बना रहा है।

उन्होंने कहा कि भारत आधारभूत ढांचा के साथ-साथ विज्ञान के क्षेत्र में भी तेजी से तरक्की कर रहा है।

भाषा

जोहेब सुभाष

सुभाष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments