scorecardresearch
Thursday, 28 March, 2024
होमदेशअसम और मिज़ोरम बॉर्डर पर पुलिस एक दूसरे पर ऐसे बंदूकें ताने हैं जैसे LOC हो- देखें तस्वीरें

असम और मिज़ोरम बॉर्डर पर पुलिस एक दूसरे पर ऐसे बंदूकें ताने हैं जैसे LOC हो- देखें तस्वीरें

दिप्रिंट आपके लिए असम-मिजोरम सीमा की कुलीचेरा की तस्वीरें लेकर आया है, जहां दोनों राज्य पांच किलोमीटर की भूमि पर अपना अपना दावा कर रहे हैं.

Text Size:

सिलचर (असम): बहुत बारिश हो रही है और कुलीचेरा की ओर जाने वाला रास्ता, असम-मिजोरम ये दोनों राज्यों के बीच एक और प्रमुख फ्लैशपॉइंट, जहां असम पुलिस और मिजोरम पुलिस की सीमा और चौकियां स्थित हैं, जो कीचड़ से छुपी हुई है.

मुश्किल से 50 मीटर पर स्थित दोनों चौकियों को एक छोटे से नाले ने अलग किया है, और यह बिलकुल LOC जैसी है जहां ऑटोमैटिक हथियारों से लैस पुलिस वाले एक दूसरे पर बंदूक ताने एक दूसरे की आंखों से आंखें मिला रहे हैं.

दोनों पोस्ट को जोड़ने वाला एक सूखा बांस का पुल और यहां सभी पुलिस कर्मियों को आदेश दिया गया है कि वे किसी भी समय चौकियों को खाली न छोड़ें.

युद्ध के मैदान की तरह इस सीमा पर भी दोनों राज्यों के बीच करीब एक साल से तनाव बना हुआ है. यह असम-मिजोरम की सीमा पर कुलीचेरा में है जहां दोनों राज्य पांच किलोमीटर की जमीन पर अपना- अपना दावा करते रहे हैं.

यह सब कुछ पिछले साल नवंबर में शुरू हुआ था, ऐसा बताया गया है कि, जब मिजोरम के कुछ बदमाशों ने 2009 में असम में सरकार द्वारा बनाए गए एक प्राथमिक विद्यालय पर बमबारी की, और यह दावा किया कि यह उनकी जमीन पर बनाया गया था. फिर, 8 जुलाई को, असम ने अपने क्षेत्र में एक पक्की सड़क का निर्माण शुरू किया, जो स्कूल की ओर जाता है, असम इस क्षेत्र को अपना क्षेत्र होने का दावा करता है, जिस पर मिजोरम ने विरोध किया और स्कूल के आगे एक नई पोस्ट का निर्माण किया.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

दरअसल, इलाके में तैनात केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के जवान इस सीमा पर दंगा भड़कने की आशंका जता रहे थे और 26 जुलाई को वारिंग्टे-लैलापुर सीमा पर हुई झड़प से ठीक एक हफ्ते पहले गृह मंत्रालय को अलर्ट कर दिया था.

दिप्रिंट के फोटो संपादक प्रवीण जैन आपके लिए एक और संवेदनशील असम-मिजोरम सीमा क्षेत्र की तस्वीरें लेकर आए हैं.

The Mizoram Police post (left) and the Assam border post at Kulichera are separated by just a nullah | Photo: Praveen Jain | ThePrint
बाएं मिज़ोरम पुलिस पोस्ट और कुलीचेरा में असम पुलिस पोस्ट, दोनों को एक छोटा नाला अलग कर रही है./फोटो: प्रवीण जैन/दिप्रिंट

 

Assam Police perssonal at their border post in Kulichera | Photo: Praveen Jain | ThePrint
बॉर्डर पर बने पोस्ट कुलीचेरा पर असम पुलिस के जवान/फोटो: प्रवीण जैन/दिप्रिंट

 

A Mizoram police personals keeps an eye on the Assam post | Photo: Praveen Jain | ThePrint
मिजोरम पुलिस के जवान असम पुलिस पोस्ट पर नजर गड़ाए हुए हैं/ फोटो: प्रवीण जैन/दिप्रिंट
CRPF Jawans heading towards Mizoram border post at Kulichera | Photo: Praveen Jain | ThePrint
कुलिचेरा में मिजोरम सीमा चौकी की ओर जा रहे CRPF जवान/ फोटो: प्रवीण जैन/ दिप्रिंट

 

Mizoram police personals keeps an eye on Assam post | Photo: Praveen Jain | ThePrint
असम पोस्ट पर मिजोरम पुलिस के जवानों की नजर / फोटो: प्रवीण जैन/दिप्रिंट

 

 

CRPF jawan communicating Mizoram police via Cell Phone at Kulichera post | Photo: Praveen Jain | ThePrint
कुलिचेरा चौकी पर फोन के जरिए मिजोरम पुलिस से संवाद करते CRPF के जवान / फोटो: प्रवीण जैन/दिप्रिंट

 

CRPF Jawan Surveling at Kulichera Post | Photo: Praveen Jain | ThePrint
कुलीचेरा पोस्ट पर CRPF के जवान / फोटो: प्रवीण जैन /दिप्रिंट

 

Mizoram Jawan keeps eye on movements of Assam police force | Photo: Praveen Jain | ThePrint
मिजोरम के जवान लगातार असम पुलिस बल पर नजर बनाए हुए हैं/फोटो: प्रवीण जैन/ दिप्रिंट
A View of Assam Police Camp at Kulechara | Photo: Praveen Jain | ThePrint
कुलीचेरा में असम पुलिस कैम्प का एक दृश्य/ फोटो: प्रवीण जैन/दिप्रिंट

 

A View of Mizoram Police Camp at Kulechara | Photo: Praveen Jain | ThePrint
कुलीचेरा में मिजोरम पुलिस कैम्प का एक दृश्य/ फोटो: प्रवीण जैन/दिप्रिंट

 

A Mizoram police personal inspecting his rifle | Photo: Praveen Jain | ThePrint
अपनी राइफल का निरीक्षण करता मिजोरम का पुलिस कर्मी/ फोटो: प्रवीण जैन/दिप्रिंट

 

Another post of Assam Personal at Kulechra | Photo: Praveen Jain | ThePrint
कुलीचेरा में असम पुलिस कर्मियों की एक और पोस्ट/ फोटो: प्रवीण जैन/दिप्रिंट
share & View comments