scorecardresearch
Friday, 19 April, 2024
होमदेशसंत रविदास जयंती पर विश्राम धाम पहुंचे पीएम मोदी, झांझ-मजीरा बजाकर महिलाओं संग किया कीर्तन

संत रविदास जयंती पर विश्राम धाम पहुंचे पीएम मोदी, झांझ-मजीरा बजाकर महिलाओं संग किया कीर्तन

बता दें कि पंजाब चुनाव के मद्देनजर सभी राजनीतिक पार्टियां दलित समुदाय के मतदाताओं को लुभाने में लगे हैं जिसके चलते रविदास जंयती पर कई पार्टियों के नेता आश्रम पहुंच रहे हैं.

Text Size:

नई दिल्ली: आज संत रविदास की 645वीं जयंती है, इस मौके पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली के करोलबाग में रविदास विश्राम धाम पहुंचे. यहां उन्हें हाथों में झांझ-मजीरा बजाते हुए देखा गया. पीएम मोदी ने खुद ही इसका वीडियो अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर अपलोड किया है.

इस वीडियो को अपलोड करते हुए पीएम मोदी ने लिखा, ‘संत रविदास जी का यह पवित्र धाम जन-जन के लिए एक प्रेरणास्थल है. मैं सौभाग्यशाली हूं कि एक सांसद के रूप में मुझे यहां के विकास कार्यों को पूरा करने का अवसर प्राप्त हुआ है.’

कल पीएम मोदी ने कहा था, महान संत गुरु रविदास जी की कल जन्म-जयंती है. उन्होंने जिस प्रकार से अपना जीवन समाज से जात-पात और छुआछूत जैसी कुप्रथाओं को समाप्त करने के लिए समर्पित कर दिया, वो आज भी हम सबके लिए प्रेरणादायी है.

इस अवसर पर मुझे संत रविदास जी की पवित्र स्थली को लेकर कुछ बातें याद आ रही हैं. साल 2016 और 2019 में मुझे यहां मत्‍था टेकने और लंगर छकने का सौभाग्य मिला था. एक सांसद होने के नाते मैंने ये तय कर लिया था कि इस तीर्थस्थल के विकास कार्यों में कोई कमी नहीं होने दी जाएगी.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

मुझे यह बताते हुए गर्व का अनुभव हो रहा है कि हमने अपनी सरकार के हर कदम और हर योजना में पूज्‍य श्री गुरु रविदास जी की भावना को समाहित किया है. यही नहीं, काशी में उनकी स्मृति में निर्माण कार्य पूरी भव्यता और दिव्यता के साथ आगे बढ़ रहा है.

बता दें कि पंजाब चुनाव के मद्देनजर सभी राजनीतिक पार्टियां दलित समुदाय के मतदाताओं को लुभाने में लगे हैं जिसके चलते रविदास जंयती पर कई पार्टियों के नेता आश्रम पहुंच रहे हैं. यह इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि पंजाब में संत रविदास के अनुयायी बड़ी संख्या में हैं. 16 फरवरी को मनाए जाने वाली इस जयंती के मौके पर पंजाब से लोग वाराणसी पहुंचते हैं. सीरगोवर्धन गांव में संत रविदास का जन्म हुआ था और इनकी जयंती पर यहां हर साल समारोह का आयोजन होता है.

बता दें कि पहले पंजाब में 14 फरवरी को चुनाव होने वाले थे लेकिन रविदास जयंती को देखकर इन्हें टाल दिया गया और 20 फरवरी के लिए रख दिया गया. दरअसल जयंती वाले दिन लोग वाराणसी जाते हैं तो वोट नहीं डाल पाते.

इसके अलावा यूपी के भी कई बड़े नेता आज संत रविदास के जन्मसथ्ल पर पहुंच रहे हैं. पंजाब के सीएम वहां गए और वहां जाकर अपना माथा टेका. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी 10 बजे वहां पहुंचे. दोपहर को कांग्रेस पार्टी के नेता राहुला गांधी और प्रियंका गांधी भी वहां पहुंचेगे.

इसके अलावा पीएम मोदी आज पंजाब के पठानकोट में एक रैली को संबोधित करने भी पहुंचे हैं.


यह भी पढ़ें- पंजाब में सभी दल ‘आम आदमी’ का नाम जप रही हैं लेकिन सभी पार्टियों ने उतारे हैं करोड़पति उम्मीदवार


 

share & View comments