scorecardresearch
Wednesday, 12 November, 2025
होमदेशप्रधानमंत्री मोदी ने नगालैंड के वरिष्ठ नेता इमकोंग इमचेन के निधन पर शोक जताया

प्रधानमंत्री मोदी ने नगालैंड के वरिष्ठ नेता इमकोंग इमचेन के निधन पर शोक जताया

Text Size:

नयी दिल्ली, 12 नवंबर (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नगालैंड से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता इमकोंग एल. इमचेन के निधन पर बुधवार को शोक व्यक्त किया।

प्रधानमंत्री मोदी ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘श्री इमकोंग एल. इमचेन जी को नगालैंड के विकास में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए याद किया जाएगा। वे कई वर्षों तक सार्वजनिक जीवन में सक्रिय रहे और आदिवासी समुदायों के कल्याण के प्रति विशेष रूप से समर्पित रहे।’’

मोदी ने कहा, ‘‘उनके विधायी और मंत्री के तौर पर कार्यकाल को हमेशा याद रखा जाएगा। उन्होंने नगालैंड में भाजपा को मजबूत करने में भी योगदान दिया। दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और समर्थकों के साथ हैं।’

इमचेन का मंगलवार को गुवाहाटी के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया।

एक अनुभवी नगा नेता इमचेन कोरिडांग निर्वाचन क्षेत्र से पांच बार विधायक रहे और सूचना एवं जनसंपर्क तथा मृदा एवं जल संरक्षण विभागों के सलाहकार के रूप में कार्यरत थे।

भाषा अमित पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments