scorecardresearch
Saturday, 14 December, 2024
होमदेशप्रधानमंत्री मोदी ने ‘दिल्ली’ गणेश के निधन पर शोक जताया

प्रधानमंत्री मोदी ने ‘दिल्ली’ गणेश के निधन पर शोक जताया

Text Size:

नयी दिल्ली, 10 नवंबर (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को प्रख्यात तमिल अभिनेता ‘दिल्ली’ गणेश के निधन पर शोक जताया और कहा कि हर किरदार में गहराई लाने और विभिन्न पीढ़ी के दर्शकों से जुड़ने की उनकी क्षमता के लिए उन्हें याद किया जाएगा।

‘दिल्ली’ गणेश का चेन्नई स्थित उनके आवास पर शनिवार देर रात लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया। वह 80 वर्ष के थे।

तिरुनेलवेली के रहने वाले गणेश ने 400 से अधिक फिल्मों में विविध प्रकार की यादगार भूमिकाएं निभाईं। गणेश के अभिनय करियर की शुरुआत 1960 में हुई थी जब उन्होंने दिल्ली में नाटकों में छोटी-छोटी भूमिकाएं करना शुरू किया था। दिल्ली में उन्होंने एक दशक तक असैन्य पद पर भी भारतीय वायुसेना में काम किया था।

प्रधानमंत्री ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘शानदार फिल्म हस्ती दिल्ली गणेश जी के निधन से गहरा दुख हुआ। उन्हें त्रुटिहीन अभिनय कौशल का आशीर्वाद प्राप्त था। उन्हें हर किरदार में गहराई लाने और विभिन्न पीढ़ी के दर्शकों से जुड़ने की उनकी क्षमता के लिए याद किया जाएगा। उन्हें रंगमंच का भी शौक था। उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदना।’’

भाषा ब्रजेन्द्र

ब्रजेन्द्र नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments