scorecardresearch
Sunday, 2 November, 2025
होमदेशपीजीआईएमईआर, चंडीगढ़ ने सुरक्षा मजबूत करने के लिए 287 पूर्व सैनिकों को शामिल किया

पीजीआईएमईआर, चंडीगढ़ ने सुरक्षा मजबूत करने के लिए 287 पूर्व सैनिकों को शामिल किया

Text Size:

चंडीगढ़, दो नवंबर (भाषा) स्नातकोत्तर चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान(पीजीआईएमईआर) ने 287 पूर्व सैनिकों को भर्ती किया है, जिससे संस्थान में तैनात सुरक्षा कर्मियों की कुल संख्या 1,000 हो गई है। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।

भर्ती किए गए पूर्व सैनिकों को शनिवार को संबोधित करते हुए संस्थान के निदेशक डॉ. विवेक लाल ने कहा, ‘सुरक्षा कर्मियों के नए बैच के रूप में सेना के पूर्व सैनिकों को शामिल करने के साथ, पीजीआईएमईआर एक सुरक्षित, अधिक उत्तरदायी और रोगी-अनुकूल वातावरण के अपने दृष्टिकोण को साकार करने के करीब पहुंच रहा है।’

लाल ने कहा, ‘इन पूर्व सैनिकों की प्रतिबद्धता और अनुशासन से हमारा संस्थागत ढांचा काफी मजबूत होगा, क्योंकि हम अपनी नैदानिक ​और अनुसंधान सुविधाओं का विस्तार जारी रखेंगे।’

पीजीआईएमईआर के एक बयान के अनुसार, यह “संस्थागत सुरक्षा और परिचालन दक्षता को सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम” है।

भाषा नोमान दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments