scorecardresearch
Saturday, 15 November, 2025
होमदेशसशस्त्र बलों में महिलाओं को स्थायी कमीशन मेरे करियर का ‘सबसे फलदायी हिस्सा’ रहा: पूर्व सीजेआई

सशस्त्र बलों में महिलाओं को स्थायी कमीशन मेरे करियर का ‘सबसे फलदायी हिस्सा’ रहा: पूर्व सीजेआई

Text Size:

देहरादून, 14 नवंबर (भाषा) पूर्व प्रधान न्यायाधीश (सीजेआई) डी वाई चंद्रचूड़ ने शुक्रवार को कहा कि उनके करियर का ‘‘सबसे फलदायी’’ हिस्सा सशस्त्र बलों में महिलाओं को स्थायी कमीशन दिलाना रहा।

उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि महिलाओं की सुरक्षा से जुड़े कानून देश में क्रांतिकारी बदलाव ला सकते हैं।

उन्होंने यहां एक साहित्य महोत्सव में कहा लेकिन अभी और काम किए जाने की जरूरत है, क्योंकि समाज अब भी पितृसत्तात्मक है।

न्यायमूर्ति चंद्रचूड़ ने कहा, ‘‘मेरे करियर का सबसे फलदायी हिस्सा महिलाओं को सशस्त्र बलों में स्थायी सदस्य बनाना था। लड़ाकू विमानों पर महिलाएं, युद्धपोतों पर महिलाएं और सीमाओं पर महिलाएं।’’

न्यायमूर्ति चंद्रचूड़ प्रधान न्यायाधीश के रूप में दो साल के कार्यकाल के बाद पिछले साल नवंबर में सेवानिवृत्त हुए थे।

भाषा राजकुमार नेत्रपाल

नेत्रपाल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments