scorecardresearch
Tuesday, 23 April, 2024
होमदेशदिल्ली के सब्जी मंडी इलाके में गिरी चार मंजिला इमारत से अब तक तीन लोगों को बचाया गया

दिल्ली के सब्जी मंडी इलाके में गिरी चार मंजिला इमारत से अब तक तीन लोगों को बचाया गया

सब्जी मंडी में गिरी चार मंजिला इमारत में फंसे लोगों को बचाने के लिए पुलिस, MCD और NDRF की टीम जुटी हुई है. मौके पर मौजूद ज्वाइंट सीपी बुंदेला ने कहा सूचना के मुताबिक नीचे दुकानें थीं और ऊपर की मंज़िलों में लोग रह रहे थे.

Text Size:

नई दिल्ली: उत्तरी दिल्ली के सब्जी मंडी इलाके में सोमवार को एक इमारत गिर गई, जिसके बाद सात दमकल वाहनों को बचाव अभियान में लगाया गया है.

अग्निशमन विभाग ने बयान जारी कर कहा है कि सब्जी मंडी इलाके में गिरी चार मंजिला इमारत से अभी तक तीन लोगों को बचाया गया है जिनमें दो बच्चे हैं. विभाग ने यह भी कहा है कि रेस्क्यू का काम जारी है.

दिल्ली अग्निशमन सेवा के प्रमुख अतुल गर्ग ने बताया कि इस घटना के बारे में पूर्वाह्न 11 बजकर 50 मिनट पर जानकारी मिली थी, जिसके बाद दमकल के सात वाहनों को घटनास्थल पर भेजा गया. इसी बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि वह वह स्थिति पर नजर रखे हुए हैं.

उन्होंने ट्वीट में कहा, ‘सब्जी मंडी इलाके की यह घटना बेहद दुखद है. प्रशासन राहत एवं बचाव कार्य में लगा है. जिला प्रशासन के जरिए मैं खुद भी स्थिति पर नजर रख रहा हूं. ’

मौके पर मौजूद जॉइंट सीपी,सेंट्रल रेंज,एन.एस.बुंदेला ने कहा, ‘यहां पुलिस, MCD और NDRF की टीम मौजूद है. इमारत में फंसे लोगों की जानकारी नहीं हैं. हम मामले की जांच कर रहे हैं. एक व्यक्ति को सर में चोट आई है जिसको अस्पताल भेजा गया है. सूचना के मुताबिक नीचे दुकानें थीं और ऊपर की मंज़िलों में लोग रह रहे थे.’


यह भी पढ़ें: जलाशयों का स्तर घटने के साथ उर्वरक भंडार में कमी रबी सीजन की बुवाई पर पड़ सकती है भारी


 

share & View comments