scorecardresearch
Friday, 19 April, 2024
होमदेशपेमा खांडू ने कहा-'चकमा और हाजोंग समुदाय की जनगणना रोकने का कोई आदेश नहीं दिया गया'

पेमा खांडू ने कहा-‘चकमा और हाजोंग समुदाय की जनगणना रोकने का कोई आदेश नहीं दिया गया’

चकमा बौद्ध धर्म को मानने वाले लोग हैं और हाजोंग हिन्दू हैं जो 1964 से 1966 के बीच तत्कालीन पूर्वी पाकिस्तान (अब बांग्लादेश) से भारत में आकर अरुणाचल प्रदेश में बस गए थे.

Text Size:

ईटानगर: अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने सोमवार को कहा कि राज्य में चकमा और हाजोंग शरणार्थियों की जनगणना को रोकने के लिए सरकार की ओर से कोई आदेश जारी नहीं किया गया है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार इस मुद्दे को सुलझाने के प्रति गंभीर है, अन्य राज्यों में चकमा और हाजोंग शरणार्थियों का पुनर्वास किया जाएगा.

खांडू ने कहा, ‘जनगणना को रोकने के लिए सरकार की ओर से कोई आदेश जारी नहीं किया गया है. जनगणना बहाल करने के लिए हम जिला प्रशासन को जल्द ही निर्देश देंगे.’

जनगणना फिर शुरू करने के लिए अखिल अरुणाचल प्रदेश छात्र संघ (आपसू) ने शनिवार को राज्य सरकार को 15 दिन का अल्टीमेटम दिया जिसके बाद मुख्यमंत्री का बयान आया है. आपसू ने दावा किया था कि सात दिसंबर को प्रधानमंत्री ऑफिस की ओर से राज्य सरकार को एक पत्र मिलने के बाद जनगणना रोक दी गई.


यह भी पढ़ें: राहुल ने चीन को लेकर चेताया, कहा- वह लद्दाख, उत्तराखंड, अरुणाचल प्रदेश में LAC के पास बना रहा एयरबेस


इस महीने ही ‘चकमा डेवलपमेंट फॉउंडेशन ऑफ इंडिया’ (सीडीएफआई) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सरसंघचालक मोहन भागवत को पत्र लिखकर आरोप लगाया था कि अरुणाचल प्रदेश में चकमा और हाजोंग समुदाय के लोगों की नस्ली जनगणना की जा रही है.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

खांडू ने कहा कि राज्य के मूलनिवासियों को आश्वासन दिया गया है कि सरकार चकमा और हाजोंग शरणार्थियों का अन्य राज्यों में पुनर्वास कराएगी. मुख्यमंत्री ने कहा, ‘लोगों को बसाने के लिए हमारे पास सटीक आंकड़े होने चाहिए जिसके लिए जनगणना की जा रही है ताकि यह पता चल सके कि वैध और अवैध शरणार्थी कितनी संख्या में हैं. इसके बाद हम उन्हें सभी सुविधाओं सहित अन्य राज्यों में तत्काल बसाने के लिए केंद्र से बातचीत शुरू कर सकेंगे.’

उन्होंने कहा कि किसी ने भी इस मुद्दे को सुलझाने का कभी प्रयास नहीं किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और राज्य की बीजेपी सरकार एक स्थायी समाधान निकालने का प्रयास कर रही है. खांडू ने कहा कि अरुणाचल एक जनजातीय राज्य है और गैर-अरुणाचली लोगों को यहां नहीं बसाया जा सकता.

मुख्यमंत्री ने कहा कि शुरुआत में राज्य में चकमा और हाजोंग लोग शरणार्थी के रूप में आए थे लेकिन बाद में उनकी संख्या कई गुना बढ़ गई.

पिछले साल सरकार ने विधानसभा में कहा था कि 2015-16 में कराए गए एक विशेष सर्वे के अनुसार, राज्य में चकमा और हाजोंग लोगों की संख्या 65,857 थी, हालांकि गैर सरकारी अनुमान के मुताबिक यह जनसंख्या दो लाख से अधिक बताई गई है.

चकमा बौद्ध धर्म को मानने वाले लोग हैं और हाजोंग हिन्दू हैं जो 1964 से 1966 के बीच तत्कालीन पूर्वी पाकिस्तान (अब बांग्लादेश) से भारत में आकर अरुणाचल प्रदेश में बस गए थे.


यह भी पढ़ें: चीन ने अरुणाचल प्रदेश के विवादित क्षेत्र में एक बड़ा गांव बनाया: पेंटागन रिपोर्ट


share & View comments