भुवनेश्वर, 14 नवंबर (भाषा) बीजू जनता दल (बीजद) अध्यक्ष और ओडिशा विधानसभा में विपक्ष के नेता नवीन पटनायक ने शुक्रवार को नुआपाड़ा उपचुनाव में भाजपा उम्मीदवार जय ढोलकिया को उनकी शानदार जीत के लिए बधाई दी और उम्मीद जताई कि वह क्षेत्र में विकास लाएंगे।
ढोलकिया ने शुक्रवार को ओडिशा के नुआपाड़ा विधानसभा उपचुनाव में 83,748 मतों से जीत हासिल की। कांग्रेस दूसरे स्थान पर जबकि बीजद तीसरे स्थान पर रही।
पटनायक ने बीजद उम्मीदवार स्नेहांगिनी छुरिया के लिए प्रचार किया था। उन्होंने बीजद के प्रत्येक कार्यकर्ता और समर्थक के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया, जिन्होंने एकजुट होकर पार्टी के लिए अथक परिश्रम किया।
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, ‘आपकी प्रतिबद्धता और जज्बा ही हमारी पार्टी की असली ताकत है।’
उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा, ‘मैं भाजपा उम्मीदवार को जीत की बधाई देता हूं और मुझे पूरी उम्मीद है कि वह नुआपाड़ा में सार्थक विकास लाकर जनादेश का सम्मान करेंगे।’
दिवंगत बीजद विधायक राजेंद्र ढोलकिया के पुत्र जय ढोलकिया चुनाव से कुछ दिन पहले भाजपा में शामिल हुए थे।
पटनायक ने कहा कि चुनाव आते-जाते रहते हैं, लेकिन बीजद के मूल्य और लोगों की आस्था के प्रति हमारा सम्मान हमेशा बना रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव के हमारे लोकतांत्रिक अधिकार को कायम रखना हमारी संस्थाओं की जिम्मेदारी है।
उन्होंने कहा, ‘बीजद ने अनेक उतार-चढ़ाव देखे हैं, फिर भी लोगों के लिए लड़ने का हमारा संकल्प अटूट रहा है और यह आगे भी बना रहेगा।’ उन्होंने कहा कि यह क्षेत्रीय संगठन बीजू बाबू से प्रेरित है।
पटनायक ने कहा, ‘ओडिशा के लोगों के अधिकारों के लिए हमारी लड़ाई जारी रहेगी। मैं एक बार फिर नुआपाड़ा के लोगों को धन्यवाद देता हूं जिन्होंने बीजद को वोट दिया और पार्टी कार्यकर्ताओं को भी धन्यवाद देता हूं जिन्होंने इस उपचुनाव के लिए कड़ी मेहनत की।’
नुआपाड़ा उपचुनाव बीजद के लिए एक बड़ा झटका है क्योंकि 2024 के विधानसभा चुनाव में उसके उम्मीदवार को 33.65 प्रतिशत वोट मिले थे जबकि इस बार केवल 18.06 प्रतिशत वोट ही मिल सके।
भाजपा 2024 के चुनावों में 24.39 प्रतिशत वोट पाकर तीसरे स्थान पर थी, उसने उपचुनाव में 58.27 प्रतिशत वोट हासिल किए। कांग्रेस का वोट प्रतिशत 2024 के 8.44 प्रतिशत से बढ़ाकर 18.88 प्रतिशत हो गया।
भाषा तान्या अविनाश
अविनाश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
