scorecardresearch
Tuesday, 10 September, 2024
होमदेशपाकिस्तान महिला फुटबॉल टीम ने 8 साल बाद ओलंपिक क्वालीफायर में पहली जीत दर्ज की

पाकिस्तान महिला फुटबॉल टीम ने 8 साल बाद ओलंपिक क्वालीफायर में पहली जीत दर्ज की

पेरिस ओलंपिक के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाने के बाद टीम की जीत पहली बार में एक सांत्वना दिखाई दे सकती है, लेकिन पाकिस्तानी महिला फुटबॉल टीम के नए युग में यह शानदार पल है.

Text Size:

नई दिल्ली: पेरिस में 2024 ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने से बाहर होने के बावजूद, पाकिस्तान की महिला फुटबॉल टीम ने राजधानी शहर दुशांबे के हिसर सेंट्रल स्टेडियम में ताजिकिस्तान पर 1-0 से जीत दर्ज करके लंबे अंतराल के बाद महत्वपूर्ण प्रगति हासिल की है.

पाकिस्तान फुटबॉल फेडरेशन (पीएफएफ) की ओर से इंस्टाग्राम रील्स में शेयर किए गए एक वीडियो में मिडफील्डर अमीना हनीफ को स्ट्राइकर ज़हमेना मलिक की ओर गेंद से खेलते हुए दिखाया गया है- यह एक विजयी पल था.

मक्खन पर चाकू की तरह, उस एक पास ने ताजिकिस्तान की हाई डिफेंसिव लाइन को तुरंत पार कर दिया, जो ऑफसाइड ट्रैप को सही ढंग से खेलने में विफल रही और उनके आउटफील्डरों को उजागर कर दिया.

उसके सामने एक एकड़ जगह उपलब्ध होने के कारण, अमीना की दूरगामी दृष्टि के लिए धन्यवाद, ज़हमेना के लिए जो कुछ बचा था वे गोल की ओर झुकना था और गेंद को ताजिक गोलकीपर को पार करना था.

इस रील को 33,000 से अधिक व्यूज और 3,300 लाइक्स मिले हैं- पाकिस्तान के छोटे लेकिन मुखर फुटबॉल फैनबेस ने सभी महत्वपूर्ण गेम जीतने का जश्न मनाया.

कराची स्थित पत्रकार फैजान लखानी ने कहा, “यह पाकिस्तान महिला टीम के लिए एक बुरी घटना नहीं थी, ताजिकिस्तान को हराया, हांगकांग के खिलाफ अच्छा खेला और फिलीपींस के खिलाफ बहुत अधिक नहीं किया. आशा है कि वे अगले गेम्स में इससे और सुधार करेंगे.”

पाकिस्तान महिला फुटबॉल में एक नया युग

कागज़ पर जीत पहली बार में एक सांत्वना प्रतीत हो सकती है क्योंकि पाकिस्तान अब पेरिस ओलंपिक के लिए क्वालीफाई नहीं कर सकता है क्योंकि वो पिछले दो महिला ओलंपिक फुटबॉल टूर्नामेंट पेरिस 2024 ग्रुप खेलों में हांगकांग से 2-0 और फिलीपींस से 4-0 से हार गया था.

हालांकि, इसे पाकिस्तानी महिला फुटबॉल के नए युग में शानदार पल माना गया है. सितंबर 2022 में नियमित अंतरराष्ट्रीय मैचों में उनकी वापसी के बाद से, किसी प्रमुख वैश्विक टूर्नामेंट के संबंध में प्रतिस्पर्धी मुकाबले में यह टीम की पहली जीत है.

टीम ने पहले केवल चार देशों के सऊदी कप और एसएएफएफ महिला चैम्पियनशिप जैसे मैत्रीपूर्ण मैचों या प्रदर्शनी टूर्नामेंटों में जीत हासिल की थी.

2010 में ढाका दक्षिण एशियाई खेलों में अपनी शुरुआत के बाद से न केवल पाकिस्तान की महिला टीम का इतिहास बहुत छोटा है, बल्कि 2014 और 2022 के बीच आठ साल के अंतरराष्ट्रीय स्तर के प्रतिस्पर्धी गेमटाइम में भी हार गई.

इस 8 साल के अंतराल के कई कारण हैं, जो अच्छी तरह से प्रलेखित प्रणालीगत शासन और बुनियादी ढांचे के मुद्दों से संबंधित हैं, जो उस अवधि के दौरान पीएफएफ से घिरे हुए थे.

2017 और 2021 में “तीसरे पक्ष के हस्तक्षेप” के कारण बड़े पैमाने पर फीफा द्वारा पीएफएफ पर कई बार प्रतिबंध लगाया गया था. दूसरे प्रतिबंध ने तत्कालीन कप्तान हाजरा खान से मदद की मांग की थी.

(इस खबर को अंग्रेज़ी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)


यह भी पढ़ेंः नाबालिग के यौन उत्पीड़न के आरोप में DMK वार्ड पार्षद गिरफ्तार, स्टालिन ने दी कार्रवाई की चेतावनी


 

share & View comments