scorecardresearch
Sunday, 29 September, 2024
होमदेशगुजरात में दो वर्षों में बलात्कार के 3000 से अधिक मामले दर्ज किये गये : सरकार

गुजरात में दो वर्षों में बलात्कार के 3000 से अधिक मामले दर्ज किये गये : सरकार

Text Size:

गांधीनगर, 10 मार्च (भाषा) गुजरात में पिछले दो सालों में बलात्कार के कम से कम 3796 और सामूहिक बलात्कार के 61 मामले दर्ज किये गये। राज्य सरकार ने बृहस्पतिवार को विधानसभा में यह जानकारी दी।

मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने वर्तमान बजट सत्र के प्रश्न काल के दौरान अपने लिखित उत्तर में बताया कि दिसंबर, 2021 तक, प्राथमिकियों में आरोपी बताये गये 203 लोगों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया जाना बाकी है।

गृहविभाग का भी कामकाज संभाल रहे पटेल राज्य में दर्ज किये गये बलात्कार एवं सामूहिक बलात्कार के मामलों के बारे में कांग्रेस विधायकों के प्रश्नों का उत्तर दे रहे थे।

उन्होंने कहा कि राज्य में सर्वाधिक 729 ऐसे मामले अहमदाबाद में दर्ज किये गये जबकि सूरत में 508, वड़ोदरा में 183, छोटाउदेपुर में 175 और कच्छ में 175 ऐसे मामले सामने आये।

उन्होंने सदन को बताया कि इसी प्रकार पिछले दो सालों में अहमदाबाद में सामूहिक बलात्कार के 16, राजकोट में सात, सूरत में पांच तथा वड़ोदरा एवं अमरेली में चार चार मामले दर्ज किये गये।

एक संबंधित प्रश्न के उत्तर में गृह राज्यमंत्री हर्ष सांघवी ने कहा कि गुजरात में 2020 में महिलाओं के विरूद्ध अपराध के 8028 मामले दर्ज किये गये।

विपक्ष पर निशाना साधते हुए सांघवी ने कहा कि गुजरात में महिलओं के विरूद्ध अपराध के 8000 दर्ज किये गये जबकि महाराष्ट्र में ऐसे 31,954 और राजस्थान में 34,535 मामले सामने आये।

जब सांघवी ने राजस्थान विधानसभा में हाल में बलात्कार के मामलों पर चर्चा के बारे में कुछ टिप्पणी की तब अध्यक्ष नीमाबेन आचार्य ने उन्हें रोक दिया और कहा कि उनकी टिप्पणी ‘अनपयुक्त’ है और ‘विधानसभा के नियमों के अनुसार नहीं’ है। उन्होंने इन टिप्पणियों को कार्यवाही से निकाल दिया।

भाषा

राजकुमार नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments