scorecardresearch
Thursday, 25 April, 2024
होमदेशजम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया

जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया

कश्मीर जोन के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने बताया कि मारे गए आतंकवादी की पहचान जावेद वानी के रूप में हुई है और वह कुलगाम जिले का रहने वाला था.

Text Size:

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में बृहस्पतिवार को हुई मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया. पुलिस ने यह जानकारी दी.

एक पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि बारामूला जिले के चेरदारी में आतंकवादियों ने सेना और पुलिस के गश्ती दल पर गोलीबारी की. उन्होंने कहा कि सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की जिसमें एक आतंकवादी मारा गया.

उन्होंने बताया कि आतंकवादी के शव के पास एक पिस्तौल, गोलियां और एक हथगोला मिला.

कश्मीर जोन के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने बताया कि मारे गए आतंकवादी की पहचान जावेद वानी के रूप में हुई है और वह कुलगाम जिले का रहने वाला था.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

उन्होंने बताया, ‘उसने (वानी ने) इस महीने की शुरुआत में वानपोह में बिहार के दो श्रमिकों की हत्या में आतंकवादी गुलजार की मदद की थी। गुलजार को सुरक्षा बलों ने 20 अक्टूबर को मार गिराया था.’

कुमार ने दावा किया कि वानी बारामूला में एक दुकानदार को निशाना बनाने की फिराक में था.

share & View comments