scorecardresearch
Friday, 19 April, 2024
होमदेशउमर अब्दुल्ला 7 महीने बाद रिहा, महबूबा बोलीं- नारी शक्ति की बात करने वाले महिलाओं से ज्यादा डरते हैं

उमर अब्दुल्ला 7 महीने बाद रिहा, महबूबा बोलीं- नारी शक्ति की बात करने वाले महिलाओं से ज्यादा डरते हैं

अब्दुल्ला ने पिछले साल 5 अगस्त को जम्मू कश्मीर का विशेष दर्जा खत्म किए जाने के बाद, 232 दिन हिरासत में गुजारे.

Text Size:

श्रीनगर: जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला को लगभग आठ महीने बाद मंगलवार को हिरासत से रिहा कर दिया गया. उनकी रिहाई पर पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती ने खुशी जताई है और मोदी सरकार को महिलाओं से ज्यादा भयभीत बताया है.

जनसुरक्षा कानून (पीएसए) के तहत लगाए गए आरोप हटाए जाने के बाद उनकी रिहाई का आदेश जारी किया गया.

गत 10 मार्च को 50 साल के हुए अब्दुल्ला ने पिछले साल 5 अगस्त को जम्मू कश्मीर का विशेष दर्जा खत्म किए जाने के बाद, 232 दिन हिरासत में गुजारे.

नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता को पूर्व में एहतियातन हिरासत में लिया गया था, लेकिन बाद में पांच फरवरी को उन पर पीएसए लगा दिया गया था.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

जम्म-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने लिखा है कि खुशी की बात है कि वह (उमर अब्दुल्लाह) रिहा होंगे. वह अपनी रिहाई को लेकर मोदी सरकार की नारी सशक्तीकरण की बातों पर तंज कसते हुए कहती हैं कि वे लोग जो नारी शक्ति और नारी मुक्ति की बात करते हैं लगता है ऐसी सरकार महिलाओं से सबसे ज्यादा डरती है.

बता दें कि राज्य में अनुच्छेद 270 हटाने के बाद से महबूबा मुफ्ती को 5 अगस्त 2019 हिरासत में लिए जाने के बाद उनका ट्विटर हैंडल उनकी बेटी इल्तिजा मुफ्ती संभाल रही हैं.

(न्यूज एजेंसी भाषा के इनपुट्स के साथ)

share & View comments