भुवनेश्वर, 12 नवंबर (भाषा) ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने बुधवार को कटक में ‘बाली यात्रा’ को एक दिन और बढ़ाने की घोषणा की।
पांच नवंबर को ‘कार्तिक पूर्णिमा’ के अवसर पर शुरू हुआ और बुधवार (12 नवंबर) को समाप्त होने वाला वार्षिक व्यापार मेला अब 13 नवंबर तक आयोजित होगा।
एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि त्योहार के प्रति आम लोगों की रुचि और मेले में व्यापारियों के व्यापार को ध्यान में रखते हुए, मुख्यमंत्री ने इसकी अवधि बढ़ा दी है।
यह उत्सव हर साल महानदी नदी के तट पर उस समय को चिह्नित करने के लिए आयोजित किया जाता है जब राज्य के नाविक व्यापार और संस्कृति के विस्तार के लिए प्राचीन काल में इंडोनेशिया में बाली, सुमात्रा एवं जावा तथा बोर्नियो और श्रीलंका की यात्रा करते थे।
भाषा शफीक मनीषा
मनीषा
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
