नयी दिल्ली, चार फरवरी (भाषा) राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग (एनसीएसटी) ने कोरोना वायरस से संक्रमित गर्भवती आदिवासी महिला को कथित तौर पर अस्पताल में भर्ती करने से इंकार करने को लेकर तेलंगाना सरकार को नोटिस जारी किया है।
महिला ने अस्पताल के द्वार पर बच्चे को जन्म दिया था।
एक फरवरी को जारी नोटिस में आयोग ने राज्य से नोटिस मिलने के सात दिनों के भीतर इस मामले में लगे आरोपों के खिलाफ की गई कार्रवाई के संबंध में रिपोर्ट सौंपने को कहा है।
नोटिस में कहा गया कि आयोग ने इस मामले में स्वत: संज्ञान लेते हुए जांच करने का निर्णय किया है।
मीडिया में आईं खबरों के मुताबिक, एक सरकारी अस्पताल ने प्रसव के लिए पहुंची गर्भवती आदिवासी महिला के संक्रमित पाए जाने के बाद कथित तौर पर भर्ती नहीं किया।
इसके मुताबिक, गर्भवती के परिवार को अस्पताल के बाहर इंतजार करने का मजबूर किया गया, जहां महिला ने अपनी बहन की मदद से बच्चे को जन्म दिया।
भाषा
शफीक पवनेश
पवनेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.