scorecardresearch
Friday, 18 July, 2025
होमदेशएनआईए ने भारत विरोधी साजिश में शामिल होने के आरोप में शीर्ष माओवादी नेता के खिलाफ आरोपपत्र दायर किया

एनआईए ने भारत विरोधी साजिश में शामिल होने के आरोप में शीर्ष माओवादी नेता के खिलाफ आरोपपत्र दायर किया

Text Size:

नयी दिल्ली, 18 जुलाई (भाषा) राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने शुक्रवार को प्रतिबंधित भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) संगठन के एक शीर्ष नेता के खिलाफ भारत विरोधी साजिश के एक मामले में आरोपपत्र दायर किया।

एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, हैदराबाद स्थित एनआईए की विशेष अदालत में दायर पूरक आरोपपत्र में सीपी मोइदीन उर्फ गिरीश पर गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए) और तत्कालीन भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की संबंधित धाराओं के तहत आरोप लगाए गए हैं।

एनआईए की जांच के अनुसार, मोइदीन भारत सरकार के खिलाफ युद्ध छेड़ने की माओवादी साजिश में सक्रिय रूप से शामिल था।

एनआईए द्वारा जारी बयान के मुताबिक, जांच के दौरान मिले सबूतों से भाकपा (माओवादी) की पश्चिमी घाट विशेष क्षेत्रीय समिति (डब्ल्यूजीएसजेडसी) में माओवादी अभियानों में मोइदीन की अहम भूमिका की पुष्टि हुई है।

एनआईए को जांच में पता चला कि आरोपी समिति की विशेष क्षेत्रीय समिति का सदस्य था और सितंबर 2023 में केंद्रीय समिति के सदस्य संजय दीपक राव की गिरफ्तारी के बाद उसने समिति के सचिव का पदभार संभाला था।

एनआईए ने बताया कि मोइदीन ने समिति में पीपुल्स लिबरेशन गुरिल्ला आर्मी (पीएलजीए) दस्तों की देखरेख की, भर्ती अभियानों का नेतृत्व किया, माओवादी विचारधारा का प्रचार किया और केरल-कर्नाटक-तमिलनाडु त्रि-जंक्शन पर सुरक्षा बलों को निशाना बनाकर हिंसक हमलों की साजिश रची।

केरल पुलिस ने मोइदीन को अगस्त 2024 में हिरासत में लिया था और जनवरी 2025 में एनआईए ने उसे गिरफ्तार किया था।

भाषा जितेंद्र देवेंद्र

देवेंद्र

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments