scorecardresearch
Thursday, 25 April, 2024
होमदेशमनसुख हिरेन हत्याकांड में अदालत ने दो आरोपियों की NIA हिरासत 7 अप्रैल तक बढ़ाई

मनसुख हिरेन हत्याकांड में अदालत ने दो आरोपियों की NIA हिरासत 7 अप्रैल तक बढ़ाई

शुरुआत में, महाराष्ट्र के आतंकवाद रोधी दस्ते (एटीएस) ने इस मामले की जांच की थी, लेकिन बाद में एनआईए ने इसे अपने हाथों में ले लिया.

Text Size:

मुंबईः कारोबारी मनसुख हिरेन की हत्या के मामले में यहां एक विशेष अदालत ने मंगलवार को एक निलंबित पुलिसकर्मी और एक सटोरिये की एनआईए हिरासत सात अप्रैल तक के लिए बढ़ा दी. दक्षिणी मुंबई में उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर के बाहर 25 फरवरी को मिली विस्फोटक सामग्री युक्त एसयूवी मनसुख हिरेन से संबंधित थी.

ठाणे निवासी हिरेन का शव पांच मार्च को ठाणे के मुंब्रा क्रीक में मिला था. महाराष्ट्र के आतंकवाद रोधी दस्ते ने इस मामले में इस महीने के शुरू में निलंबित कांस्टेबल विनायक शिन्दे तथा क्रिकेट सटोरिये नरेश गौर को गिरफ्तार किया था.

राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने इन दोनों को पिछले सप्ताह अपनी हिरासत में ले लिया था. इन लोगों को मंगलवार को विशेष एनआईए न्यायाधीश पी आर सित्रे की अदालत में पेश किया गया जिसने मामले में आगे की जांच के लिए दोनों की एनआईए हिरासत सात अप्रैल तक के लिए बढ़ा दी.

जांच एजेंसी ने कहा कि हिरेन की हत्या के पीछे के मकसद को जानने के लिए इन लोगों की हिरासत की जरूरत है. शुरुआत में, महाराष्ट्र के आतंकवाद रोधी दस्ते (एटीएस) ने इस मामले की जांच की थी, लेकिन बाद में एनआईए ने इसे अपने हाथों में ले लिया.

एनआईए अंबानी के घर के बाहर विस्फोटक सामग्री युक्त एसयूवी मिलने के मामले की भी जांच कर रही है जिसमें मुंबई पुलिस के सहायक निरीक्षक सचिन वाजे को गिरफ्तार किया गया है.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

केंद्रीय जांच एजेंसी ने पूर्व में अदालत से कहा था कि दोनों मामले आपस में जुड़े हैं. वाझे तीन अप्रैल तक एनआईए की हिरासत में है.


यह भी पढेंः ‘मुझे बलि का बकरा बनाया जा रहा है’ मुंबई पुलिस से निलंबित सचिन वाजे ने NIA कोर्ट में कहा


 

share & View comments