scorecardresearch
Wednesday, 24 April, 2024
होमदेशNew Parliament: पंचायत भवन से लेकर संसद भवन तक देश के लोगों का विकास हमारी प्रेरणा

New Parliament: पंचायत भवन से लेकर संसद भवन तक देश के लोगों का विकास हमारी प्रेरणा

मोदी ने कहा, हमारा लोकतंत्र ही हमारी प्रेरणा है, हमारा संविधान ही हमारा संकल्प है. इस प्रेरणा, इस संकल्प की सबसे श्रेष्ठ प्रतिनिधि, हमारी ये संसद ही है.

Text Size:

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री मोदी ने रविवार को नए संसद भवन (सेंट्रल विस्टा) का उद्घाटन किया है. संसद भवन के उद्घाटन के साथ-साथ प्रधानमंत्री मोदी ने 75 रुपए का एक सिक्का भी जारी किया, जिस पर नए संसद भवन की तस्वीर बनी है.

पीएम ने ट्वीट कर कहा, ‘‘आज का दिन हम सभी देशवासियों के लिए अविस्मरणीय है. संसद का नया भवन हम सभी को गर्व और उम्मीदों से भर देने वाला है. मुझे पूर्ण विश्वास है कि यह दिव्य और भव्य इमारत जन-जन के सशक्तिकरण के साथ ही, राष्ट्र की समृद्धि और सामर्थ्य को नई गति और शक्ति प्रदान करेगी.’’

LIVE UPDATES

नए संसद भवन के लोकसभा कक्ष में पहले के 550 की जगह 888 सदस्य और राज्यसभा में 250 की जगह 384 सदस्य बैठ सकेंगे. दोनों सदनों का संयुक्त सत्र लोकसभा के चैंबर में ही आयोजित किया जाएगा.

बता दें कि पूरा संसद भवन तीन मंजिला है जो 64,500 वर्ग मीटर के दायरे में फैला है. भवन के निर्माण की लागत 1200 करोड़ रुपये आई है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नए संसद भवन का उद्धाटन कर दिया है. उन्होंने सभी लोगों से #MyParliamentMyPride के साथ वीडियो बनाने और अपनी पंक्तियां ज़ाहिर करने को कहा था. इस लिस्ट में बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान ने नए संसद भवन का एक वीडियो शेयर कर सोशल मीडिया पर इसकी जम कर तारीफ की है.

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘हमारे संविधान को बनाए रखने वाले, इस महान देश के हर नागरिक की नुमाइंदगी करने वाले इसके हर व्यक्ति की विविधता की रक्षा करने वाले लोगों के लिए कितना शानदार है नया संसद भवन. नए भारत के लिए एक नया संसद भवन…भारत के गौरव के सदियों पुराने सपने के साथ. जय हिन्द! #MyParliamentMyPride.’’

इस वीडियो में शाहरुख की आवाज और स्वदेस फिल्म का गाना बैकग्राउंड भी सुना जा सकता है.

LIVE UPDATES


8:00: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने औपचा रिक रूप से नए संसद भवन का उद्घाटन किया. संसद में कार्यरत रहे श्रमिकों का पीएम ने सम्मान किया. पीएम ने श्रमिकों को प्रशस्ति पत्र और शॉल दिया.


7:57: पीएम मोदी ने सभी पुजारियों का आशीर्वाद लिया. राजदंड को स्थापित करने के बाद पीएम ने किया नमन.

पीएम नरेंद्र मोदी ने सेंगोल की स्थापना के बाद कहा, आज आजादी के उस प्रथम पल को ‘नए संसद भवन’ में सेंगोल की स्थापना के समय हमें फिर से पुनर्जीवित करने का मौका मिला है. लोकतंत्र के मंदिर में आज सेंगोल को उचित स्थान मिल रहा है. मुझे खुशी है कि अब भारत की महान परंपरा के प्रतीक सेंगोल को ‘नए संसद भवन’ में स्थापित किया जाएगा. ये हमें याद दिलाता रहेगा कि हमें कर्तव्य पथ पर चलना है, जनता-जनार्दन के प्रति जवाबदेह बने रहना है.


7:49: पीएम मोदी ने मंत्रोच्चारण के साथ सेंगोल लोकसभा अध्यक्ष की कुर्सी के पास स्थापित किया.

हवन के लिए पांच पंडित मौजूद, जिन्होंने पीएम मोदी को सौंपा राजदंड.


7:36: नए संसद में पूजा-अर्चना शुरू. अब से कुछ ही देर में पीएम नरेंद्र मोदी करेंगे नए संसद भवन का उद्घाटन.

पीएम मोदी के साथ लोकसभा के स्पीकर ओम बिड़ला भी मौजूद.


पूजा के लिए तमिलनाडु से बुलाए गए हैं पुजारी

नए संसद भवन के उद्घाटन में पूजा पाठ के लिए तमिलनाडु से पुजारी को बुलाए गए हैं. सुबह साढ़े सात बजे से उद्घाटन का कार्यक्रम शुरू हुआ. 

share & View comments