scorecardresearch
Sunday, 30 November, 2025
होमदेशराजग के चुनाव घोषणापत्र में 2036 ओलंपिक के लिए तिरुवनंतपुरम को तैयार करने का वादा

राजग के चुनाव घोषणापत्र में 2036 ओलंपिक के लिए तिरुवनंतपुरम को तैयार करने का वादा

Text Size:

तिरुवनंतपुरम, 30 नवंबर (भाषा) भाजपा नीत राजग ने तिरुवनंतपुरम नगर निगम के आगामी चुनाव के लिए रविवार को अपना घोषणापत्र जारी किया, जिसमें दावा किया गया कि तिरुवनंतपुरम को 2036 ओलंपिक के आयोजन स्थलों में से एक के रूप में तैयार किया जाएगा।

हालांकि 2036 ओलंपिक के लिए मेजबान शहर की घोषणा अभी तक नहीं की गई है, लेकिन खबरों से संकेत मिलता है कि अहमदाबाद दुनिया के सबसे बड़े खेल आयोजन की मेजबानी के लिए प्रयास कर रहा है।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष राजीव चंद्रशेखर ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) नेताओं और कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में घोषणापत्र का अनावरण किया। शहर के एक ऑटोरिक्शा चालक विजयन को यह दस्तावेज़ सौंपकर औपचारिक रूप से इसका विमोचन किया गया।

घोषणापत्र में कहा गया है कि 2030 तक तिरुवनंतपुरम भारत के शीर्ष तीन शहरों में शामिल होगा। केंद्र सरकार से अनुरोध किया जाएगा कि वह तिरुवनंतपुरम को 2036 ओलंपिक के लिए एक स्थान के रूप में नामित करे। इसमें यह भी दावा किया गया कि यह आयोजन भारत में ही होगा।

घोषणापत्र में भाजपा और उसके सहयोगियों ने यह भी वादा किया है कि यदि राजग नगर निगम में सत्ता में आता है तो शहर के विकास के लिए व्यापक खाके की घोषणा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 45 दिन के भीतर की जाएगी।

घोषणापत्र जारी होने के बाद चंद्रशेखर ने कहा कि पिछले 45 वर्षों से तिरुवनंतपुरम नगर निगम पर शासन करने वाली मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) विकास संबंधी कोई भी पहल करने में विफल रही। उन्होंने कहा, ‘अगर भाजपा सत्ता में आती है, तो 45 दिन के भीतर विकास के लिए एक व्यापक खाका पेश किया जाएगा। एक विकसित तिरुवनंतपुरम और भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन, यही भाजपा का वादा है।’

भाषा आशीष नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments