scorecardresearch
Monday, 30 September, 2024
होमदेशएनसीडब्ल्यू ने उप्र पुलिस से पत्नी की पिटाई करने वाले व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा

एनसीडब्ल्यू ने उप्र पुलिस से पत्नी की पिटाई करने वाले व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा

Text Size:

नयी दिल्ली, 21 मार्च (भाषा) राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) ने उत्तर प्रदेश पुलिस से उस व्यक्ति के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने को कहा है जिसने राज्य के विधानसभा चुनाव में उसकी पसंद की राजनीतिक पार्टी को वोट नहीं देने को लेकर अपनी पत्नी की कथित तौर पर पिटाई की और उसे घर से बाहर निकाल दिया।

राष्ट्रीय महिला आयोग ने इस व्यक्ति के खिलाफ आरोप सही पाए जाने की स्थिति में, उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की है।

आयोग ने एक बयान में कहा कि ऐसी कई खबरें सामने आई हैं जिनमें कहा गया है कि उत्तर प्रदेश के बरेली में एक मुस्लिम महिला की उसके पति ने इसलिए पिटाई की और घर से निकाल दिया क्योंकि उसने हाल में हुए विधानसभा चुनाव में पति की पसंद की राजनीतिक पार्टी को वोट नहीं दिया था।

महिला के पति ने उसे तलाक देने की कथित तौर पर धमकी दी थी।

आयोग ने कहा कि मामले का संज्ञान लेते हुए एनसीडब्ल्यू की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक को पत्र लिख कर महिला के पति और ससुराल वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने को कहा है।

उत्तर प्रदेश में सात चरणों में विधानसभा चुनाव हुए थे और परिणामों की घोषणा 10 मार्च को की गई थी। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने राज्य में ऐतिहासिक जीत के साथ सत्ता में वापसी की है।

भाषा

देवेंद्र मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments