scorecardresearch
Wednesday, 4 December, 2024
होमदेशमुंबई: आग से बचने की कोशिश में दूसरी मंजिल से कूदने के कारण तीन लोग घायल

मुंबई: आग से बचने की कोशिश में दूसरी मंजिल से कूदने के कारण तीन लोग घायल

Text Size:

मुंबई, एक नवंबर (भाषा) दक्षिण मुंबई के गिरगांव में बृहस्पतिवार देर रात एक फ्लैट में लगी आग से स्वयं को बचाने के लिए इमारत की दूसरी मंजिल से कूदने पर तीन लोग घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि चिरा बाजार इलाके में हेमराज वाडी स्थित तीन मंजिला ओशनिक इमारत में देर रात तीन बजकर 20 मिनट पर आग लग गई।

एक अधिकारी ने बताया कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी।

उन्होंने बताया कि आग की लपटें जैसे ही उनके कमरे को अपनी चपेट में लेने लगीं तो घर में मौजूद तीन लोगों ने खुद को बचाने के लिए दूसरी मंजिल से छलांग लगा दी जिसके कारण वे घायल हो गए।

अधिकारी ने बताया कि उन्हें नायर अस्पताल में भर्ती कराया गया।

उन्होंने बताया कि तीनों की पहचान कार्तिक माजी (26), दीपेंद्र मंडल (19) और उप्पल मंडल (26) के रूप में हुई है। प्रारंभिक उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई।

इस बीच, दमकलकर्मियों ने मौके पर पहुंचकर आग बुझा दी।

भाषा सिम्मी शोभना

शोभना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments