खरगोन, एक दिसंबर (भाषा) मध्यप्रदेश के खरगोन जिले में सोमवार को बिजली के खंभे से लदी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली के पलटने से दो लोगों की मौत हो गई और पांच अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
सिरवेल चौकी के प्रभारी दिलीप ठाकरे ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि रायसागर गांव के विभिन्न हिस्सों में एक नई बिजली लाइन को मंजूरी देने के बाद बिजली के खंभों को ट्रक द्वारा पहुंचाया जाना था।
उन्होंने बताया कि चूंकि आगे की सड़क ट्रक के लिए उपयुक्त नहीं थी, इसलिए खंभों को एक स्थान पर उतार दिया गया।
अधिकारी ने बताया कि बाद में ग्रामीणों ने खंभों को ट्रैक्टर-ट्रॉली पर लाद दिया और उन्हें गांव ले जा रहे थे कि तभी वाहन एक मोड़ पर पलट गया।
ठाकरे ने बताया कि रायसागर निवासी सुरेश (30) और धींगला (20) की मौके पर ही मौत हो गई जबकि गंभीर रूप से घायल मंगलिया, धौंडिया, राजू, कलसिया और नर सिंह को जिला अस्पताल में भर्ती कराने से पहले प्राथमिक उपचार किया गया।
उन्होंने बताया कि घायलों की हालत स्थिर बताई जा रही है।
भाषा सं ब्रजेन्द्र जितेंद्र
जितेंद्र
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
