scorecardresearch
Wednesday, 27 March, 2024
होमदेशIIT गुवाहाटी में बीते 6 दिनों में 50 से ज्यादा लोग कोरोना संक्रमित, कैंपस में प्रतिबंध लागू

IIT गुवाहाटी में बीते 6 दिनों में 50 से ज्यादा लोग कोरोना संक्रमित, कैंपस में प्रतिबंध लागू

अय्यर ने बताया कि संकाय सदस्य और उसके परिवार को छोड़कर, सभी मरीजों को संस्थान के अतिथि गृह परिसर में पृथक-वास केंद्र में रखा गया है.

Text Size:

गुवाहाटी: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी)-गुवाहाटी में पिछले छह दिन में छात्रों और संकाय सदस्यों समेत 50 से अधिक लोग कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए हैं, जिसके बाद प्राधिकारियों को परिसर में प्रतिबंध लागू करने पड़े हैं. एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी.

आईआईटी-गुवाहाटी में डीन-पीआर परमेश्वर अय्यर ने बताया कि संक्रमित पाए गए लोगों में से करीब 99 प्रतिशत लोग छुट्टियों के बाद असम के बाहर से परिसर लौटे थे.

उन्होंने कहा, ‘परिसर में 31 दिसंबर के बाद से कोविड-19 के 50 से अधिक मामले सामने आए हैं. इनमें से एक संकाय सदस्य और उसके परिवार के पांच सदस्य तथा एक अन्य स्टाफकर्मी शामिल है. संक्रमित पाए गए शेष सभी लोग छात्र हैं.’

अय्यर ने बताया कि संकाय सदस्य और उसके परिवार को छोड़कर, सभी मरीजों को संस्थान के अतिथि गृह परिसर में पृथक-वास केंद्र में रखा गया है.

उन्होंने कहा, ‘संकाय सदस्य के माता-पिता और उसकी सास एवं छोटा बेटा भी संक्रमित पाए गए हैं और उन्होंने अस्पताल में भर्ती होने का विकल्प चुना. उनका गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में उपचार चल रहा है.’

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

अय्यर ने कहा, ‘हम हालात पर निकटता से नजर रख रहे हैं और सभी आवश्यक कदम उठा रहे हैं. जिला प्राधिकारियों ने जांच प्रक्रिया तेज करने के लिए हमें अतिरिक्त संसाधन मुहैया कराए हैं.’

उन्होंने कहा कि छात्रावासों में प्रतिबंध लागू किए गए हैं और बाहर जाने से पहले छात्रों के लिए अनुमति लेना अनिवार्य कर दिया गया है.

अय्यर ने कहा, ‘आगामी नोटिस जारी होने तक किसी नए छात्र को परिसर में प्रवेश की अनुमति नहीं है.’


यह भी पढ़ें: ‘CM को धन्यवाद कहना…मैं जिंदा लौट पाया’: सुरक्षा में चूक के कारण पंजाब में 15-20 मिनट फंसे PM मोदी


 

share & View comments