scorecardresearch
Friday, 19 April, 2024
होमदेशराजस्थान के कई स्थानों पर 100 मिलीमीटर से अधिक हुई बारिश

राजस्थान के कई स्थानों पर 100 मिलीमीटर से अधिक हुई बारिश

Text Size:

जयपुर, 17 अगस्‍त (भाषा) कम दबाव के एक नए क्षेत्र के चलते राजस्‍थान के कई हिस्‍सों में बीते चौबीस घंटे के दौरान भारी से अति भारी बारिश दर्ज की गई। इस दौरान सबसे अधिक 173 मिलीमीटर बारिश प्रतापगढ़ के अरनोद में हुई। मौसम विभाग के अनुसार राज्‍य में बारिश का दौर अभी जारी रहेगा।

मौसम विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटों में राज्‍य के प्रतापगढ़, सिरोही, झालावाड़, उदयपुर, डूंगरपुर, जयपुर, बांसवाड़ा, पाली, व जालौर जिलों में कहीं-कहीं भारी से अति भारी बारिश दर्ज की गई है।

मौसम विभाग के अनुसार बुधवार सुबह साढ़े आठ बजे तक सर्वाधिक 173 मिलीमीटर बारिश प्रतापगढ़ जिले अरनोद में दर्ज की गई। इसके अलावा इस अवधि के दौरान माउंट आबू में 169 मिमी, झालावाड़ के डग में 157 मिमी, उदयपुर के कोटड़ा में 132 मिमी, आबू रोड 130में मिमी, डूंगरपुर के साबला में 119 मिमी, सिरोही के शिवगंज में 113 म‍िमी, प्रतापगढ़ में 110 मिमी, पिंडवाड़ा में 108 मिमी और डूंगरगढ़ के चिकाली में 99 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।

इस दौरान राजधानी जयपुर सहित लगभग पूरे राज्‍य में हल्‍की से मध्‍यम दर्जे की बारिश हुई।

मौसम विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि बुधवार सुबह से शाम साढ़े पांच बजे तक बाड़मेर में 42 मिलीमीटर, जैसलमेर-सिरोही में 16-16 मिमी, डूंगरपुर में 10.5 मिमी, कोटा में 10 मिमी, फलोदी में 8.4 मिमी, डबोक में 5.9 मिमी, श्रीगंगानगर में 3.3 मिमी, बारां के अंता में पांच मिमी, जालौर में तीन मिमी, भीलवाड़ा में 2.6 मिमी बारिश दर्ज की गई।

मौसम विभाग के अनुसार वर्तमान में पूर्वी राजस्थान के ऊपर बना गहरा कम दबाव का तंत्र पश्चिमी राजस्थान के ऊपर पहुंच गया है। अगले 12 घंटों में इसके और धीरे-धीरे कमजोर होकर पश्चिम दिशा की ओर आगे बढ़ने की प्रबल संभावना है। इससे पूर्वी राजस्थान के अधिकतर भागों में आज से ही बारिश की गतिविधियों में कमी होगी, लेकिन पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर, बाड़मेर, जैसलमेर, जालौर, बीकानेर, नागौर व आसपास के जिलों में अगले 24 घंटे मानसून सक्रिय रहने की प्रबल संभावना है।

बुधवार को जोधपुर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं भारी से एक-दो स्थानों पर अति भारी बारिश भी होने की संभावना है।

मौसम विभाग के अनुसार 18 अगस्त से पश्चिमी राजस्थान के जैसलमेर, बाडमेर को छोड़कर ज्यादातर भागों में बारिश की गतिविधियों में तेजी से कमी आएगी। अधिकतर भागों में मौसम शुष्क रहने व केवल छुटपुट स्थानों पर बारिश होने की सम्भावना रहेगी।

मौसम विभाग ने बताया कि हालांकि एक और नया कम दबाव का क्षेत्र बंगाल की खाड़ी में 19 अगस्त को बनने की संभावना है। इसके असर से पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में 21 अगस्त से बारिश का नया दौर शुरू होगा।

भाषा पृथ्वी कुंज धीरज

धीरज

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments