नयी दिल्ली, 20 जुलाई (भाषा) दिल्ली विधानसभा का मानसून सत्र अगस्त के पहले सप्ताह में आयोजित किया जाएगा। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
सत्र से पहले, कागज रहित कार्यवाही को सुचारू रूप से सुनिश्चित करने के लिए विधायकों के लिए ‘नेशनल ई-विधान एप्लीकेशन’ (नेवा) पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम सोमवार से शुरू होगा।
दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता विधानसभा परिसर में नव स्थापित नेवा प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन करेंगे, जहां संसदीय कार्य मंत्रालय के विशेषज्ञ प्रशिक्षक 23 जुलाई तक सत्रों का नेतृत्व करेंगे।
गुप्ता ने कहा, ‘‘डिजिटल परिवर्तन अब एक विकल्प नहीं बल्कि जन-केंद्रित कानून की आवश्यकता बन गया है।’’
सत्र का एक प्रमुख एजेंडा निजी स्कूल शुल्क को विनियमित करने वाला विधेयक है, जो 29 अप्रैल को कैबिनेट द्वारा पारित अध्यादेश पर आधारित है।
दिल्ली में विपक्षी दल आम आदमी पार्टी (आप) द्वारा जलभराव, यमुना सफाई और जल आपूर्ति जैसे नागरिक मुद्दों पर भाजपा नीत सरकार को निशाना बनाए जाने की उम्मीद है।
भाषा देवेंद्र शफीक
शफीक
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.