scorecardresearch
Tuesday, 12 November, 2024
होमदेशवियंतियाने में लाओ पीडीआर के प्रधानमंत्री व अन्य नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे मोदी

वियंतियाने में लाओ पीडीआर के प्रधानमंत्री व अन्य नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे मोदी

Text Size:

नयी दिल्ली, नौ अक्टूबर (भाषा) विदेश मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 10-11 अक्टूबर को वियंतियाने में दो प्रमुख शिखर सम्मेलनों में भाग लेने के साथ ही लाओ पीडीआर के प्रधानमंत्री तथा अन्य नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठकें करेंगे।

मोदी लाओ पीडीआर में 21वें आसियान-भारत शिखर सम्मेलन और 19वें पूर्व एशिया सम्मेलन में भाग लेंगे। लाओ पीडीआर इस समय 10 सदस्यीय आसियान का अध्यक्ष है।

विदेश मंत्रालय में सचिव (पूर्व) जयदीप मजूमदार ने यहां एक ब्रीफिंग में कहा, ‘‘हम आसियान से संबंधित समस्त प्रणालियों को काफी महत्व देते हैं। प्रधानमंत्री दसवीं बार आसियान-भारत शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे।’’

मजूमदार ने कहा कि वियंतियाने में आयोजित शिखर सम्मेलन में भारत-आसियान संबंधों में प्रगति की समीक्षा की जाएगी और हमारे संबंधों की भविष्य की दिशा तय की जाएगी।

उन्होंने कहा कि लाओ जनवादी लोकतांत्रिक गणराज्य (पीडीआर) के प्रधानमंत्री सोनेक्से सिफान्डन के निमंत्रण पर मोदी 10-11 अक्टूबर को वियंतियाने की यात्रा पर रहेंगे।

अधिकारी ने कहा कि मोदी की सिफान्डन के साथ द्विपक्षीय बैठक होगी।

उन्होंने कहा कि भारत के लाओ पीडीआर के साथ ‘घनिष्ठ, मैत्रीपूर्ण, ऐतिहासिक और सभ्यतागत संबंध’ हैं, जिनमें सांस्कृतिक स्थलों की बहाली, क्षमता निर्माण और बिजली परियोजनाओं जैसे विभिन्न क्षेत्र शामिल हैं।

यह पूछे जाने पर कि क्या मोदी की अन्य देशों के नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठक भी होगी, मजूमदार ने कहा, ‘‘जैसा कि सामान्यतया होता है, अंतरराष्ट्रीय सम्मेलनों और बैठकों से इतर, प्रधानमंत्री कई नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे।’’

दक्षिण पूर्व एशियाई राष्ट्रों के संघ (आसियान) की स्थापना 1967 में की गई थी। इसके सदस्य देशों में इंडोनेशिया, मलेशिया, फिलीपीन, सिंगापुर, थाइलैंड, भारत, वियतनाम, लाओ पीडीआर, कंबोडिया और ब्रूनेई दारस्सलाम हैं।

भाषा वैभव अविनाश

अविनाश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments