scorecardresearch
Friday, 19 April, 2024
होमदेशमोदी एक महीने में दूसरी बार होंगे केरल में, 16,504 करोड़ का सबसे बड़ा निवेश करेंगे समर्पित

मोदी एक महीने में दूसरी बार होंगे केरल में, 16,504 करोड़ का सबसे बड़ा निवेश करेंगे समर्पित

वह उस परिसर की आधारशिला रखेंगे जो आयात पर निर्भरता को कम करने के उद्देश्य से 'मेक इन इंडिया' की पहल के तहत है, ताकि आयात पर निर्भरता कम की जा सके.

Text Size:

कोच्चिः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जो रविवार को यहां पहुंचने वाले हैं, वह एकीकृत भारत पेट्रोलियम कॉपोर्रेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) के रिफाइनरी विस्तार परिसर का अनावरण करने के साथ केरल में 16,504 करोड़ रुपये का सबसे बड़ा एकल निवेश समर्पित करेंगे. वह उस परिसर की आधारशिला रखेंगे जो आयात पर निर्भरता को कम करने के उद्देश्य से ‘मेक इन इंडिया’ की पहल के तहत है, ताकि आयात पर निर्भरता कम की जा सके.

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को तमिलनाडु के मदुरै पहुंचे. यहां उन्होंने एम्स की आधारशिला रखी और तीन सुपरस्पेशिऐलिटी अस्पतालों का उद्घाटन किया.

प्रधानमंत्री का इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के स्टोरेज वेसल को समर्पित करने का भी कार्यक्रम है और फिर पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय द्वारा प्रायोजित एक कौशल विकास संस्थान की आधारशिला रखने के लिए कोट्टायम जिले के एट्टमन्नूर जाएंगे.

बाद में शाम को, मोदी त्रिशूर में युवा मोर्चा की एक बैठक को संबोधित करेंगे, जिसके बाद वह दिल्ली लौट आएंगे. इस महीने मोदी की यह दूसरी केरल यात्रा होगी.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री की 2019 चुनाव के मद्देनजर यात्रायें जारी हैं. उनका फोकस उन राज्यों से हैं जहां बीजेपी की सरकारें नहीं हैं और पार्टी का वहां से ज्यादा सीटें लाने के आसार हैं. खासकर ऐसे राज्य जहां पार्टी का वोट शेयर बढ़ रहा है और वहां बीजेपी सत्ता में नहीं री है.

(समाचार एजेंसी आईएएनएस के इनपुट्स के साथ)

share & View comments