scorecardresearch
Thursday, 10 October, 2024
होमदेशमोदी ने यूक्रेन संकट पर उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की, 8,000 भारतीयों की वापसी

मोदी ने यूक्रेन संकट पर उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की, 8,000 भारतीयों की वापसी

Text Size:

नयी दिल्ली, 28 फरवरी (भाषा) केंद्र सरकार ने यूक्रेन में फंसे छात्रों समेत भारतीयों को बाहर निकालने की प्रक्रिया में समन्वय के लिए चार केंद्रीय मंत्रियों को युद्धग्रस्त देश के पड़ोसी देशों मे भेजने का सोमवार को फैसला किया। वहीं, विदेश मंत्रालय ने पिछले पखवाड़े में अब तक यूक्रेन से 8,000 भारतीयों के वापस आने की जानकारी दी।

मंत्रियों को भेजने का फैसला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में संपन्न एक उच्च स्तरीय बैठक में किया गया।

सूत्रों ने बताया कि मोदी ने निजी तौर पर चारों मंत्रियों से बात कर उन्हें इस फैसले से अवगत कराया। सरकारी सूत्रों ने बताया कि केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी, ज्योतिरादित्य सिंधिया, किरेन रिजिजू और वी के सिंह भारत के ‘‘विशेष दूत’’ के तौर पर यूक्रेन के पड़ोसी देशों में जाएंगे।

उन्होंने बताया कि सिंधिया भारतीयों को यूक्रेन के निकालने के अभियान के लिए समन्वय का काम रोमानिया और मोल्दोवा से संभालेंगे, जबकि रिजिजू स्लोवाकिया जाएंगे। सूत्रों ने बताया कि पुरी हंगरी जाएंगे और सिंह भारतीयों को निकालने का प्रबंध करने के लिए पोलैंड जाएंगे।

इन मंत्रियों को यूक्रेन के पड़ोसी देशों में भेजने का फैसला करने से एक दिन पहले ही मोदी ने कहा था कि युद्धग्रस्त देश में भारतीयों की सुरक्षा सुनिश्चित करना और उन्हें बाहर निकालना सरकार की शीर्ष प्राथमिकता है।

सोमवार को हुई बैठक में विदेश मंत्री एस जयशंकर, वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला समेत कई मंत्री एवं वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए।

मोदी ने रविवार को भी यूक्रेन संकट पर एक बैठक की अध्यक्षता की थी। सूत्रों ने बताया था कि बैठक में यूक्रेन के पड़ोसी देशों के साथ सहयोग और बढ़ाने का फैसला किया गया था, ताकि भारतीय छात्रों को युद्धग्रस्त देश से तेजी से बाहर निकाला जा सके।

इस बीच, सूत्रों ने बताया कि विदेश सचिव हर्षवर्द्धन श्रृंगला ने सोमवार को संसद की एक समिति को युद्धग्रस्त यूक्रेन की स्थिति और इस पूर्वी यूरोपीय देश के पांच पड़ोसी देशों के माध्यम से भारतीय नागरिकों को निकालने के भारत के प्रयासों की जानकारी दी।

श्रृंगला ने विदेश मंत्रालय से संबंधित संसद की स्थायी समिति को बताया कि भारतीयों की निकासी के प्रयासों के तहत यूक्रेन के पांच पड़ोसी देशों हंगरी, पोलैंड, रोमानिया, स्लोवाकिया और मोल्दोवा में रूसी भाषा बोलने वाले अधिकारियों को भेजा गया है।

सूत्रों ने बताया कि श्रृंगला ने समिति को यह भी बताया कि सरकार भारतीयों की वतन वापसी के मद्देनजर यूक्रेन के पड़ोसी देशों से अगले दो दिनों में 13 उड़ानों का संचालन करने की योजना बना रही है।

वहीं, विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि यूक्रेन से अपने नागरिकों को वापस लाने के लिये सरकार सभी पक्षों के सम्पर्क में हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पांच देशों से अभियान के समन्वय एवं देखरेख के लिये चार वरिष्ठ मंत्रियों को दायित्व सौंपा हैं।

उन्होंने कहा कि आपरेशन गंगा अभियान के तहत छह उड़ानों से अब तक 1396 भारतीयों को लाया गया है और इनमें से किसी से एक रूपया शुल्क नहीं लिया गया है ।

यूक्रेन में फंसे भारत के लोगों को वापस लाने के लिए ‘ऑपरेशन गंगा’ अभियान के तहत छठी उड़ान बुडापेस्ट से दिल्ली पहुंच गई जिसमें 240 भारतीय नागरिक हैं।

यूक्रेन में भारतीय दूतावास ने सोमवार को कीव में फंसे सभी भारतीय छात्रों को यूक्रेन की राजधानी में रेलवे स्टेशन पहुंचने की सलाह दी ताकि युद्धग्रस्त देश के पश्चिमी हिस्सों तक आगे की यात्रा कर सके।

उधर, केंद्रीय मंत्री वी के सिंह ने कहा है कि वह रूसी हमले का सामना कर रहे यूक्रेन से भारतीयों को निकालने के अभियान में समन्वय के वास्ते सोमवार रात पोलैंड रवाना होंगे।

सिंह ने यहां संवाददाताओं से कहा, ”मैं आज पोलैंड रवाना हो रहा हूं और यूक्रेन में फंसे भारतीयों को निकालने के लिए यूक्रेन तथा पोलैंड दोनों के साथ समन्वय करूंगा।”

बाकी तीन मंत्री भी मंगलवार को रवाना हो सकते हैं।

सिंह के पोलैंड रवाना होने की घोषणा के बाद भारत में पोलैंड के राजदूत एडम बुराक्वोस्की ने केंद्रीय मंत्री के साथ बैठक की।

भाषा

शफीक माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments