scorecardresearch
Thursday, 13 February, 2025
होमदेशमिजोरम ने सुअर और इससे बने उत्पादों के आयात पर से पाबंदी हटाई

मिजोरम ने सुअर और इससे बने उत्पादों के आयात पर से पाबंदी हटाई

Text Size:

आइजोल, एक फरवरी (भाषा) मिजोरम सरकार ने एक साल से अधिक समय के बाद सुअर और इससे बने उत्पादों के आयात पर लगे प्रतिबंध को हटा लिया है। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने कहा कि सोमवार को जारी आदेश में कहा गया है कि सुअर और इससे बने उत्पादों के आयात को कुछ हद तक अनुमति दी गई है क्योंकि अफ्रीकी स्वाइन फीवर (एएसएफ) का प्रकोप कमोबेश काबू में है।

उन्होंने कहा कि इस साल जनवरी से एएसएफ का कोई नया मामला सामने नहीं आया है।

17 अगस्त, 2020 से सुअर और इससे उत्पादों के आयात पर प्रतिबंध लगा है।

आदेश में कहा गया है, ”सुअरों के आयात की पूर्व अनुमति राज्य के पशुपालन और पशु चिकित्सा विज्ञान विभाग से प्राप्त की जानी चाहिए।”

पशुपालन और पशु चिकित्सा विज्ञान विभाग के अनुसार पिछले साल मार्च में सामने आए एएसएफ ने सभी 11 जिलों के 272 गांवों को प्रभावित किया और इससे 29,824 सुअर मारे गए विभाग के मुताबिक रोग की रोकथाम के लिये 10,381 सुअरों को मार दिया गया।

भाषा जोहेब पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments