scorecardresearch
Tuesday, 11 November, 2025
होमदेशमीरवाइज ने दिल्ली विस्फोट में जनहानि पर दुख व्यक्त किया

मीरवाइज ने दिल्ली विस्फोट में जनहानि पर दुख व्यक्त किया

Text Size:

श्रीनगर, 11 नवंबर (भाषा) हुर्रियत कांफ्रेंस के अध्यक्ष मीरवाइज उमर फारूक ने दिल्ली में कार विस्फोट में लोगों की मौत पर मंगलवार को दुख व्यक्त किया।

मीरवाइज ने यहां एक बयान में कहा, ‘‘दिल्ली में हुए कार विस्फोट से बहुत दुखी हूं, जिसमें कई लोगों की जान चली गई और कई लोग घायल हो गए।’’

हुर्रियत अध्यक्ष ने शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।

उन्होंने कहा, ‘‘शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने के लिए प्रार्थना। ईश्वर इस त्रासदी से पीड़ित सभी लोगों को शक्ति और धैर्य प्रदान करें।’’

सोमवार शाम को लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास एक यातायात सिग्नल पर धीमी गति से चल रही एक कार में उच्च तीव्रता का विस्फोट हुआ, जिसमें 12 लोगों की मौत हो गई।

भाषा गोला मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments