scorecardresearch
Tuesday, 23 April, 2024
होमदेशLoC पार करने वाले मानसिक रूप से बीमार व्यक्ति को पाकिस्तानी सेना ने भेजा वापस

LoC पार करने वाले मानसिक रूप से बीमार व्यक्ति को पाकिस्तानी सेना ने भेजा वापस

अधिकारियों के मुताबिक, पाकिस्तानी सेना ने राशिद को नियंत्रण रेखा पर चक्कन दा बाग क्रासिंग प्वाइंट पर भारतीय सेना के हवाले कर दिया.

Text Size:

जम्मू: जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में गलती से नियंत्रण रेखा (एलओसी) पार करने वाले मानसिक रूप से अस्वस्थ एक व्यक्ति को पाकिस्तान ने भारत भेज दिया है. अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी.

उन्होंने बताया कि पुंछ के देगवार-तेरवान गांव निवासी मोहम्मद राशिद के परिवार ने 30 अगस्त को उसके लापता होने की शिकायत दर्ज कराई थी.

अधिकारियों के मुताबिक, पाकिस्तानी सेना ने राशिद को नियंत्रण रेखा पर चक्कन दा बाग क्रासिंग प्वाइंट पर भारतीय सेना के हवाले कर दिया. उस वक्त अन्य अधिकारी भी मौजूद थे.

अधिकारियों ने बताया कि बाद में उसे उसके परिजन को सौंप दिया गया.

उन्होंने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में यह दूसरी ऐसी घटना है, जिसमें कोई व्यक्ति गलती से सीमा पार गया, लेकिन उसे उसके परिवार वालों से सुरक्षित मिला दिया गया.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.


यह भी पढ़ें: अपील के 34 साल बाद फैसला- इलाहबाद HC में लंबित हैं 10 लाख से अधिक मामले, ये हैं कारण


 

share & View comments