scorecardresearch
Friday, 18 July, 2025
होमदेशमेघालय: बाजार में लावारिस बैग से बम होने की अफवाह फैली

मेघालय: बाजार में लावारिस बैग से बम होने की अफवाह फैली

Text Size:

शिलांग, 18 जुलाई (भाषा) मेघालय की राजधानी शिलांग के पोलो बाजार में शुक्रवार को एक लावारिस बैग मिलने के बाद उसमें बम होने की आशंका से कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गई। हालांकि जांच में उसमें गांजा होने का संदेह हुआ। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार दोपहर करीब दो बजे बाजार के व्यस्त हिस्से में यह बैग देखा गया जिससे वहां मौजूद लोगों में दहशत फैल गई।

इसके बाद पुलिस ने इलाके को घेरकर बम निरोधक दस्ते को बुलाया। इसी दौरान निजिमु फिथु (24) नामक एक युवक वहां पहुंचा और उसने बैग को अपना बताया।

वह नगालैंड के कोहिमा सदर का निवासी है। युवक के दावे के बावजूद सुरक्षाबलों ने सतर्कता बरती और मानक कार्यप्रणाली के तहत बैग की पूरी जांच कराई।

बम निरोधक दस्ते ने बैग की बारीकी से जांच की, लेकिन उसमें विस्फोटक के बजाय कई ऐसे पैकेट मिले जिनमें गांजा होने का संदेह है। अब मामले की विस्तृत जांच स्वापक औषधि एवं मन: प्रभावी पदार्थ अधिनियम के तहत की जा रही है।

पुलिस द्वारा युवक की भूमिका की जांच की जा रही है और उससे मादक पदार्थों के स्रोत के बारे में पूछताछ की जा रही है।

इस घटना के चलते बाजार में सामान्य जनजीवन करीब एक घंटे तक बाधित रहा।

भाषा

राखी अविनाश

अविनाश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments