scorecardresearch
Monday, 30 September, 2024
होमदेशमेघाल ने एचएनएलसी के साथ शांति वार्ता के लिए सेवानिवृत आईएएस अधिकारी को वार्ताकार नियुक्त किया

मेघाल ने एचएनएलसी के साथ शांति वार्ता के लिए सेवानिवृत आईएएस अधिकारी को वार्ताकार नियुक्त किया

Text Size:

शिलांग, 10 मार्च (भाषा) मेघालय सरकार ने खासी विद्रोही संगठन हनीट्रैप नेशनल लिबरेशन काउंसिल (एचएनएलसी) के साथ शांति वार्ता के लिए बृहस्पतिवार को सेवानिवृत आईएएस अधिकारी पीटर एस डखार को वार्ताकार नियुक्त करने की घोषणा की।

मेघालय के गृहमंत्री लखमेन रिम्बुई ने यहां पत्रकारों से कहा, ‘‘कल भारत सरकार ने राज्य सरकार को शांतिवार्ता शुरू करने की हरी झंडी दे दी। हमने उस हिसाब से इस मामले को आगे ले जाने के लिए सेवानिवृत आईएएस अधिकारी पीटर एस डखार को सरकारी वार्ताकार नियुक्त किया है।’’

उन्होंने कहा कि डखार को गृहमंत्रालय के सलाहकार (पूर्वोत्तर) एवं भारतीय पुलिस सेवा के अवकाशप्राप्त अधिकारी ए के मिश्रा सहयोग करेंगे।

एचएनएलसी ने 10 फरवरी को बिना शर्त शांति वार्ता के लिए तैयार रहने की इच्छा प्रकट करते हुए आधिकारिक संवाद भेजा था। उससे पहले संगठन की शांति की पेशकश पर मुख्यमंत्री कर्नाड के संगमा ने अपील की थी।

भाषा राजकुमार माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments