scorecardresearch
Friday, 14 November, 2025
होमदेशजोधपुर में ‘ट्रॉमा सेंटर’ का चिकित्साधिकारी 3.70 लाख रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार

जोधपुर में ‘ट्रॉमा सेंटर’ का चिकित्साधिकारी 3.70 लाख रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार

Text Size:

जयपुर,14 भाषा (भाषा) भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की एक टीम ने शुक्रवार को जोधपुर जिले में एक ‘ट्रॉमा सेंटर’ के चिकित्साधिकारी को कथित तौर पर 3.70 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि जोधपुर जिले में राजकीय ‘ट्रॉमा सेंटर’, बिलाड़ा के चिकित्साधिकारी डॉ. बुधराज बिश्नोई को रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है।

ब्यूरो के महानिदेशक गोविंद गुप्ता ने एक बयान में बताया कि परिवादी ने इस बारे में शिकायत दी थी कि डॉ. बिश्नोई द्वारा उसके भाई को फार्मासिस्ट के पद पर नियुक्ति दिलाने के लिए तीन लाख रुपये व उसके दोस्त को सफाईकर्मी के पद पर नियुक्ति दिलाने के लिए 50,000 से एक लाख रुपये तक की रकम जोधपुर के मुख्य चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी (ग्रामीण) डॉ. मोहनदान देथा को पहुंचाने के नाम पर मांगी जा रही थी।

ब्यूरो की टीम ने शुक्रवार को कार्रवाई करते हुए आरोपी चिकित्साधिकारी को 3,70,000 रुपये की कथित रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।

मामले में आगे की जांच जारी है और अन्य संदिग्ध व्यक्तियों की भूमिका की भी जांच की जा रही है।

भाषा पृथ्वी मनीषा संतोष

संतोष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments