जयपुर, 25 मार्च (भाषा) राजस्थान के अधिकतर हिस्सों में गर्मी का दौर शुरू हो गया है जहां अधिकतम तापमान सामान्य से तीन से पांच डिग्री सेल्सियस अधिक तक पहुंच गया है।
मौसम केंद्र (जयपुर) के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के असर से राज्य के कुछ हिस्सों में कल से तेज हवाएं चलने की उम्मीद है।
इसके मुताबिक इस समय राज्य के अधिकतर भागों में अधिकतम तापमान तीन से पांच डिग्री अधिक दर्ज किया जा रहा है। बीते 24 घंटे में सर्वाधिक अधिकतम तापमान बाड़मेर में 41.6 डिग्री दर्ज किया गया जो सामान्य से 5.2 डिग्री ऊपर है।
केंद्र के अनुसार मंगलवार को बाड़मेर, जोधपुर, जालोर एवं आसपास के जिलों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज होने तथा कहीं-कहीं ‘हीटवेव’ की संभावना है।
केंद्र के मुताबिक 26-27 मार्च को पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव से जोधपुर एवं बीकानेर संभागों में 20-30 किलोमीटर की रफ्तार से अपेक्षाकृत तेज हवाएं चलने, आंशिक बादल छाए रहने एवं 26-28 मार्च को तापमान में दो से चार डिग्री गिरावट होने की प्रबल संभावना है।
राज्य के अधिकतर भागों में आगामी दिनों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहने की संभावना है।
भाषा पृथ्वी नेत्रपाल राजकुमार
राजकुमार
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.