scorecardresearch
Friday, 19 April, 2024
होमदेशइस साल पिछले 24 घंटे में कोविड संक्रमण की सबसे ज्यादा संख्या, 72,330 नए मामले आए सामने

इस साल पिछले 24 घंटे में कोविड संक्रमण की सबसे ज्यादा संख्या, 72,330 नए मामले आए सामने

इससे पहले 11 अक्टूबर 2020 को एक दिन में 74,383 नए मामले सामने आए थे. ताजा आंकड़ों के अनुसार 459 और मरीजों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,62,927 हो गई.

Text Size:

नई दिल्लीः भारत में एक दिन में कोविड-19 के 72,330 नए मामले सामने आने के बाद देश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,22,21,665 हो गई. पिछले 24 घंटे में सामने आए संक्रमण के नए मामले इस साल एक दिन के सर्वाधिक मामले हैं.

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बृहस्पतिवार सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों में यह जानकारी दी गई.

इससे पहले 11 अक्टूबर 2020 को एक दिन में 74,383 नए मामले सामने आए थे. अद्यतन आंकड़ों के अनुसार 459 और मरीजों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,62,927 हो गई. करीब 116 दिन बाद एक दिन में वायरस से मौत के इतने अधिक मामले सामने आए हैं.

आंकड़ों के अनुसार, पिछले 22 दिनों से लगातार बढ़ते नए मामलों के साथ ही उपचाराधीन मरीजों की संख्या भी बढ़कर 5,84,055 हो गई, जो कुल मामलों का 4.78 प्रतिशत है. इस साल 12 फरवरी को उपचाराधीन मरीजों की संख्या सबसे कम 1,35,926 थी, जो तब के कुल मामलों का 1.25 प्रतिशत थी.

देश में अभी तक कुल 1,14,74,683 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और मरीजों के ठीक होने की दर 93.89 प्रतिशत है. वहीं, कोविड-19 से मृत्यु दर 1.33 प्रतिशत है.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख से अधिक हो गई थी.

वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख, 28 सितम्बर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवम्बर को 90 लाख रहे और 19 दिसम्बर को ये मामले एक करोड़ के पार चले गए थे.

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार, देश में 31 मार्च तक 24,47,98,621 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई. इनमें से 11,25,681 नमूनों की जांच बुधवार को की गई थी.


यह भी पढ़ेंः PM मोदी ने कोरोना संक्रमित एचडी देवेगौड़ा और उनकी पत्नी का पूछा हाल, पूर्व पीएम ने जताया आभार


 

share & View comments