scorecardresearch
Saturday, 9 December, 2023
होमदेशमराठा आरक्षण आंदोलन ‘निर्णायक चरण’ में पहुंच गया है: जरांगे

मराठा आरक्षण आंदोलन ‘निर्णायक चरण’ में पहुंच गया है: जरांगे

Text Size:

ठाणे, 20 नवंबर (भाषा) सामाजिक कार्यकर्ता मनोज जरांगे ने सोमवार रात घोषणा की कि मराठा समुदाय के लोगों के लिए आरक्षण के समर्थन में एक दिसंबर से महाराष्ट्र के सभी गांवों में क्रमिक अनशन शुरू किया जाएगा। उन्होंने राजनीतिक दलों पर समुदाय को आरक्षण के लाभ से वंचित करने की साजिश रचने का आरोप लगाया।

अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) श्रेणी के तहत सरकारी नौकरियों और शिक्षा के क्षेत्र में मराठा समुदाय के लिए आरक्षण की मांग को लेकर आंदोलन का नेतृत्व कर रहे जरांगे ने कहा कि यह आंदोलन ‘‘निर्णायक चरण’’ में पहुंच गया है और समुदाय के सदस्य कानून के भीतर रहकर तथा अहिंसक तरीके से अपने अधिकार के लिए लड़ेंगे।

उन्होंने नवी मुंबई में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि उनका ध्यान भटकाने की कोशिश करने वालों की कोई भी भ्रामक रणनीति काम नहीं करेगी क्योंकि वह आरक्षण के लिए लड़ना जारी रखेंगे।

जरांगे ने कहा, ‘‘हमें आरक्षण से वंचित रखने के लिए सभी राजनीतिक दलों ने एक सुनियोजित साजिश रची है।’’

उन्होंने महाराष्ट्र सरकार को आरक्षण मुद्दा सुलझाने के लिए 24 दिसंबर तक का समय दिया है।

जरांगे ने घोषणा की कि आरक्षण की मांग के समर्थन में एक दिसंबर से राज्य के प्रत्येक गांव में क्रमिक अनशन किया जाएगा।

भाषा सिम्मी नेत्रपाल

नेत्रपाल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments