scorecardresearch
Sunday, 29 September, 2024
होमदेशमणिपुर : तीन लापता युवकों में से एक को बचाया गया

मणिपुर : तीन लापता युवकों में से एक को बचाया गया

Text Size:

इंफाल, 29 सितंबर (भाषा) मणिपुर के इंफाल पश्चिम में केंद्रीय बलों के लिए भर्ती परीक्षा देने जाते समय दो दिन पहले लापता हुए तीन युवकों में से एक को बचा लिया गया है। सुरक्षाकर्मियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि एन. जॉनसन सिंह सुरक्षित हैं और सेना ने उन्हें पुलिस को सौंप दिया है जबकि अन्य दो लापता युवकों – थोईथोइबा सिंह और ओ. थोईथोई सिंह – को ढूंढने के प्रयास जारी हैं।

तीनों युवक थौबल जिले के रहने वाले हैं। तीनों युवक एसएससी भर्ती परीक्षा देने जा रहे थे, लेकिन रास्ता भटक गए थे और कुकी बहुल कांगपोकपी जिले में पहुंच गए।

रविवार को एक वायरल वीडियो में दो लापता युवक मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह से अपनी रिहाई की अपील करते दिख रहे हैं।

वहीं, मुख्यमंत्री सिंह ने कहा कि उन्होंने स्थिति, विशेषकर उग्रवादियों द्वारा बंधक बनाए गए युवकों को छुड़ाने के मुद्दे पर चर्चा करने के लिए सत्तारूढ़ और विपक्षी विधायकों के साथ बैठक की।

मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया पर जारी एक बयान में कहा, ‘‘आज अपने सचिवालय में सत्तारूढ़ और विपक्षी दलों के सभी विधायकों के साथ बैठक की। हमने मौजूदा स्थिति पर चर्चा की, जिसमें कुकी उग्रवादियों द्वारा दो निर्दोष युवकों के अपहरण पर ध्यान केंद्रित किया गया। हम ऐसे जघन्य कृत्यों की निंदा करते हैं, और हमारी सरकार युवकों की सुरक्षित रिहाई सुनिश्चित करने के लिए काम कर रही है।’’

भाषा शफीक सुभाष

सुभाष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments