इंफाल, दो जुलाई (भाषा) मणिपुर के राज्यपाल अजय कुमार भल्ला ने बुधवार को राज्य में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, संपत्ति कर के कार्यान्वयन और जीआईएस आधारित संपत्ति कर प्रणाली सहित प्रमुख शहरी पहलों की समीक्षा की।
राजभवन द्वारा जारी किए गए एक बयान में कहा गया है कि राजभवन में एक बैठक की अध्यक्षता करते हुए भल्ला ने इन पहलों के समय पर और प्रभावी कार्यान्वयन की आवश्यकता पर जोर दिया।
भल्ला ने विभागों से समन्वय के साथ काम करने और जन भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए जागरूकता अभियान शुरू करने का भी आग्रह किया।
इंफाल स्मार्ट सिटी लिमिटेड, योजना एवं विकास प्राधिकरण और नगर प्रशासन, आवास एवं शहरी विकास (एमएएचयूडी) के वरिष्ठ अधिकारियों ने विभिन्न विकास कार्यों की प्रगति पर नवीनतम जानकारी दी।
भाषा
गोला मनीषा
मनीषा
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.