नयी दिल्ली, 13 सितंबर (भाषा) कांग्रेस की मणिपुर इकाई के अध्यक्ष के. मेघचंद्र ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से हिंसा प्रभावित राज्य का दौरा करने का आग्रह किया और इस बात पर जोर दिया कि उनकी यात्रा से वहां शांति स्थापित होने और सामान्य स्थिति बहाल करने में काफी मदद मिलेगी।
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने मेघचंद्र द्वारा प्रधानमंत्री को लिखा गया पत्र ‘एक्स’ पर साझा किया।
रमेश ने कहा कि मणिपुर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ने राज्य का दौरा करने के लिए ‘नॉन-बायोलॉजिकल’ प्रधानमंत्री से एक बार फिर अनुराध किया।
उन्होंने सवाल किया कि क्या प्रधानमंत्री मोदी ऐसा करने का साहस जुटा पाएंगे?
मेघचंद्र ने अपने पत्र में कहा, ‘‘मैं मणिपुर के लोगों की ओर से और भारत के नागरिक के रूप में, आपको मेरे राज्य की यात्रा के लिए आमंत्रित करता हूं, जो पिछले 16 महीनों से उथल-पुथल से घिरा हुआ है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘मणिपुर के लोग 3 मई, 2023 से अपनी बेबसी की आवाज आपके सामने रखने के लिए राज्य में आपकी उपस्थिति का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। जैसा कि आप भी जानते हैं कि उथल-पुथल ने लगभग एक लाख लोगों समेत पूरे राज्य को तबाह कर दिया है।’’
मणिपुर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ने कहा कि बड़ी आबादी राज्य में विस्थापित हुई है और सैकड़ों जानें चली गई हैं।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के दौरे से राज्य में शांति स्थापित करने और सामान्य स्थिति बहाल करने में मदद मिलेगी।
भाषा हक हक दिलीप
दिलीप
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.