scorecardresearch
Wednesday, 12 November, 2025
होमदेशबलरामपुर में ‘वन्य जीव’ के हमले में व्यक्ति की मौत

बलरामपुर में ‘वन्य जीव’ के हमले में व्यक्ति की मौत

Text Size:

बलरामपुर, 12 नवंबर भाषा) उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले के सोहेलवा वनक्षेत्र के भाभांर रेंज में किसी वन्य जीव के संदिग्ध हमले में 45 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई। यह जानकारी पुलिस ने बुधवार को दी।

तुलसीपुर के पुलिस क्षेत्राधिकारी जितेंद्र कुमार ने बुधवार को बताया कि पीड़ित की पहचान पिपरा सड़वा गांव निवासी विकाई लाल गौतम (45) के तौर पर हुई है और वह गांव के पास स्थित जंगल की तरफ गए थे। उन्होंने बताया कि गौतम जब वापस नहीं लौटे तो परिजन और गांव वालों ने मंगलवार शाम विकाई लाल की तलाश शुरू की और तलाश के दौरान एक क्षत विक्षत शव देखा जिसे बाघ कथित तौर पर खा रहा था।

पुलिस ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा शोर मचाने पर बाघ घने जंगल की ओर चला गया। पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक की शिनाख्त करके शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

प्रभागीय वनाधिकारी गौरव गर्ग ने बुधवार को बताया प्रथम दृष्टया एक तेंदुए के हमले से मौत होने की आशंका है।

उन्होंने कहा, ‘‘जानवर का पता लगाने के लिए तीन टीम तैनात की गई हैं और इलाके में कैमरा ट्रैप लगाए गए हैं।’

उन्होंने बताया कि ग्रामीणों से वन क्षेत्रों में प्रवेश नहीं करने का आग्रह किया गया है। उन्होंने कहा कि वन कर्मचारियों को भी निर्देश दिया गया है कि वे शाम के बाद किसी को भी जंगल में प्रवेश करने से रोकें।

घटना की जानकारी मिलने पर क्षेत्रीय विधायक राकेश यादव ने मृतक के परिजनों से मुलाकात की और उन्हें ढांढस बंधाया। उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा कि मृतक का परिवार बहुत गरीब परिवार है और उनकी खराब आर्थिक स्थिति को देखते हुए 10 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाय।

भाषा सं जफर अमित

अमित

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments