त्रिशूर (केरल), छह अक्टूबर (भाषा) त्रिशूर जिले के चौवन्नूर में एक किराये के कमरे में अधजला शव मिलने के संबंध में एक 61 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपी चौवन्नूर निवासी सनी का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड है और वह 2003 और 2005 में हुई हत्या के दो मामलों में शामिल था।
हालांकि मृतक की पहचान अब तक नहीं हो पाई है लेकिन पुलिस को संदेह है कि हत्या अप्राकृतिक यौन संबंध विवाद के कारण हुई है।
रविवार की शाम को स्थानीय लोगों ने उस कमरे से धुआं निकलते हुए देखा जहां सनी रहता था।
कुन्नमकुलम पुलिस मौके पर पहुंची और उन्हें वहां अधजला शव मिला।
फरार सनी को उसी रात त्रिशूर सकथन बस अड्डे से गिरफ्तार कर लिया गया।
एक पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘सनी ने दावा किया कि वह मृतक के बारे में ज्यादा नहीं जानता। उसने एक शराब की दुकान पर उससे दोस्ती की और रविवार को उसे अपने कमरे में ले आया।’
पुलिस के अनुसार, सनी ने मृतक को अप्राकृतिक यौन संबंध बनाने के लिए मजबूर किया।
विवाद के बाद उसने पीड़ित पर हमला कर दिया जिसके घायल होने से उसकी मौत होने का संदेह है।
इसके बाद सनी ने कथित तौर पर ज्वलनशील तरल पदार्थ से कमरे में आग लगा दी।
अधिकारी ने कहा, ‘हमें सीसीटीवी फुटेज मिली है जिसमें सनी और मृतक रविवार को साथ दिखाई दे रहे हैं। उसने पीड़िता को साथ में शराब पीने के बहाने अपने कमरे में बुलाया था।’
पुलिस ने कहा कि सनी का अतीत हिंसक रहा है। अधिकारियों ने कहा, ‘2003 में, वह एक रिश्तेदार की हत्या में शामिल था। 2005 में, उसने अप्राकृतिक यौन संबंध को लेकर ऐसे ही एक और मामले में एक व्यक्ति की हत्या की थी। उसे एक मामले में दोषी ठहराया गया था और कुछ साल पहले जेल से रिहा किया गया था।’
सनी हाल ही में त्रिशूर की एक दुकान में सुरक्षा गार्ड के रूप में काम कर रहा था।
कुन्नमकुलम पुलिस ने कहा कि उन्होंने हत्या का अपराध जोड़कर आरोपों में बदलाव किया है और सनी को आरोपी बनाया है। शुरू में अप्राकृतिक मौत का मामला कुन्नमकुलम पुलिस ने ही दर्ज किया था।
मृतक की पहचान के प्रयास जारी हैं, जिसकी उम्र लगभग 35 वर्ष आंकी गई है। जांच के सिलसिले में सभी पुलिस थानों में सीसीटीवी फुटेज जारी कर दिए गए हैं।
शव को पोस्टमॉर्टम के लिए त्रिशूर मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है।
भाषा प्रचेता नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
