scorecardresearch
Friday, 29 March, 2024
होमदेशममता बनर्जी ने लोगों से संविधान की रक्षा करने की अपील की

ममता बनर्जी ने लोगों से संविधान की रक्षा करने की अपील की

Text Size:

कोलकाता, 26 नवंबर (भाषा) पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शनिवार को लोगों से ‘‘संविधान की प्रस्तावना में निहित न्याय, स्वतंत्रता, समानता और बंधुत्व के आदर्शों’’ की रक्षा करने का आग्रह किया।

उन्होंने संविधान के मुख्य वास्तुकार डॉ. भीम राव आंबेडकर को भी श्रद्धांजलि अर्पित की। बनर्जी ने ट्वीट किया, ‘‘संविधान दिवस पर मैं अपने राष्ट्र को आगे ले जाने के सिद्धांतों को निर्धारित करने के लिए डॉ. आंबेडकर और संविधान सभा को नमन करती हूं। आइए हम अपने संविधान की प्रस्तावना में निहित न्याय, स्वतंत्रता, समानता और बंधुत्व के आदर्शों की दृढ़ता से रक्षा करने के लिए फिर से प्रतिबद्ध हों।’’

संविधान सभा द्वारा 1949 में भारत के संविधान को अंगीकार करने के उपलक्ष्य में 2015 से 26 नवंबर को संविधान दिवस के रूप में मनाया जाता है। इससे पहले इस दिन को कानून दिवस के रूप में मनाया जाता था।

भाषा आशीष माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments