scorecardresearch
Tuesday, 10 September, 2024
होमदेशममता ने सीबीआई जांच के आदेश का स्वागत किया, प्रदर्शन के लिए विपक्ष की आलोचना की

ममता ने सीबीआई जांच के आदेश का स्वागत किया, प्रदर्शन के लिए विपक्ष की आलोचना की

Text Size:

कोलकाता, 14 अगस्त (भाषा) पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आर जी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में प्रशिक्षु डॉक्टर की कथित बलात्कार के बाद हत्या के मामले की जांच सीबीआई को सौंपने के कलकत्ता उच्च न्यायालय के आदेश का बुधवार को स्वागत किया।

बनर्जी ने विपक्षी माकपा और भाजपा पर इस घटना का राजनीतिकरण करने और बांग्लादेश में छात्र आंदोलन की तरह राज्य में विरोध प्रदर्शन को भड़काने की कोशिश करने का आरोप लगाया।

मुख्यमंत्री ने प्रदर्शनकारी डॉक्टरों से काम का बहिष्कार त्यागने की अपील करते हुए कहा कि वे काम पर लौट आएं, क्योंकि स्वास्थ्य सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हुई हैं।

उन्होंने कहा, “हम कलकत्ता उच्च न्यायालय के आदेश का पालन करेंगे और सीबीआई को पूरा सहयोग देंगे। हमें सीबीआई (केंद्र अन्वेषण ब्यूरो) को मामला सौंपे जाने से कोई समस्या नहीं है, क्योंकि हम चाहते हैं कि यह मामला जल्द से जल्द सुलझ जाए।”

उच्च न्यायालय ने डॉक्टर की बलात्कार के बाद हत्या मामले को मंगलवार को कोलकाता पुलिस से सीबीआई को स्थानांतरित कर दिया।

स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर पार्टी द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, “हमने इस मामले में हर संभव कार्रवाई की है, लेकिन फिर भी दुर्भावनापूर्ण अभियान चल रहा है।”

उन्होंने कहा, “आप मुझे जितना चाहें उतना गाली दें, लेकिन कृपया राज्य को गाली न दें।”

भाषा

नोमान रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments