नयी दिल्ली, 19 जून (भाषा) सोमवार को ‘भाषा’ की विभिन्न फाइल से शाम छह बजे तक जारी मुख्य समाचार इस प्रकार हैं:-
दि35 मोदी लीड यात्रा
अमेरिका के साथ करीबी रक्षा सहयोग प्रधानमंत्री मोदी की यात्रा का प्रमुख एजेंडा
नयी दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 21 से 23 जून तक अमेरिका की महत्वपूर्ण यात्रा पर रहेंगे जिसमें दोनों पक्षों के बीच ‘रक्षा औद्योगिक सहयोग रोडमैप’, उभरते एवं महत्वपूर्ण प्रौद्योगिकी सहित कई अहम क्षेत्रों में सहयोग के ठोस परिणाम सामने आने की उम्मीद है।
दि15 आतंकवादी कनाडा दूसरीलीड मौत
खालिस्तान टाइगर फोर्स के प्रमुख की कनाडा में गोली मारकर हत्या, भारत में वांछित था
नयी दिल्ली, खालिस्तान टाइगर फोर्स (केटीएफ) के प्रमुख हरदीप सिंह निज्जर की कनाडा में एक गुरद्वारे के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गयी। नयी दिल्ली में अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।
दि30 रॉ दूसरी लीड प्रमुख
वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी रवि सिन्हा रॉ प्रमुख नियुक्त किए गए
नयी दिल्ली, भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के वरिष्ठ अधिकारी और पड़ोसी देशों के मामलों के विशेषज्ञ रवि सिन्हा को सोमवार को भारत की खुफिया एजेंसी रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (रॉ) का नया प्रमुख नियुक्त किया गया। सिन्हा, सामंत कुमार गोयल की जगह लेंगे। उनका कार्यकाल 30 जून, 2023 को पूरा हो रहा है।
दि37 आप कानून-व्यवस्था
आप का दावा- दिल्ली में अपराध बढ़े हैं; केंद्र पर अपराधियों का मनोबल बढ़ाने का आरोप लगाया
नयी दिल्ली, दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) के आर्यभट्ट कॉलेज के बाहर एक छात्र की चाकू मारकर हत्या किये जाने के एक दिन बाद आम आदमी पार्टी (आप) ने सोमवार को दावा किया कि राष्ट्रीय राजधानी में अपराध बढ़े हैं। पार्टी ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत केंद्र सरकार पर अपराधियों का मनोबल बढ़ाने का आरोप भी लगाया।
दि25 कांग्रेस मणिपुर
मणिपुर में समाधान नहीं चाहती भाजपा, विवाद को लंबा खींचने का प्रयास: कांग्रेस
नयी दिल्ली, कांग्रेस ने मणिपुर में हिंसा को लेकर सोमवार को सरकार पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी इस मामले का समाधान नहीं चाहती और इसे लंबा खींचना चाहती है।
दि33 गीता प्रेस कांग्रेस लीड भाजपा
कांग्रेस गीता प्रेस से इसलिए नफरत करती है, क्योंकि वह सनातन का संदेश फैलाता है: भाजपा
नयी दिल्ली, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने गोरखपुर स्थित प्रसिद्ध गीता प्रेस को वर्ष 2021 के लिए गांधी शांति पुरस्कार प्रदान किए जाने की घोषणा की आलोचना करने को लेकर सोमवार को कांग्रेस को आड़े हाथों लिया और आरोप लगाया कि विपक्षी पार्टी गीता प्रेस से इसलिए नफरत करती है, क्योंकि वह सनातन का संदेश फैला रहा है।
प्रादे67 कर्नाटक मुख्यमंत्री मुआवजा
कर्नाटक में सांप्रदायिक हिंसा में मारे गए लोगों के परिजन को 25 लाख का मुआवजा, नौकरी देने की घोषणा
बेंगलुरु, कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने 2018 से सांप्रदायिक हिंसा में मारे गए छह लोगों के परिवारों के लिए मुआवजा के तौर पर सोमवार को 25 लाख रुपये का चेक दिया, साथ ही उनके परिजन को नौकरी देने की घोषणा की।
प्रादे53 उप्र आदिपुरुष लीड विवाद
वाराणसी में फिल्म ‘आदिपुरुष’ के पोस्टर फाड़े गये, लखनऊ पुलिस में निर्माताओं के खिलाफ शिकायत दर्ज
लखनऊ/वाराणसी, फिल्म ‘आदिपुरुष’ को लेकर बढ़ते विवाद के बीच लोगों के एक समूह ने वाराणसी में विरोध प्रदर्शन किया और फिल्म के पोस्टर फाड़ दिए, जबकि हिंदू महासभा ने सोमवार को इसके निर्माताओं के खिलाफ लखनऊ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
प्रादे46 तमिलनाडु दूसरी लीड बारिश
चेन्नई और उपनगरीय इलाकों में भारी बारिश, स्कूल बंद
चेन्नई, चेन्नई और इसके उपनगरीय इलाकों में रातभर हुई भारी बारिश से यहां जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। मौजूदा परिस्थितियों के मद्देनजर अधिकारियों ने सोमवार को स्कूलों के लिए छुट्टी घोषित कर दी।
वि30 चीन अमेरिका दूसरी लीड ब्लिंकन
कुछ विशेष मामलों पर समझौते हुए: ब्लिंकन ने शी से मुलाकात के बाद कहा
बीजिंग, अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने चीन की अपनी दो दिवसीय यात्रा के अंतिम दिन सोमवार को चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग से मुलाकात की, जिसके बाद शी ने कहा कि दोनों देशों के तनावपूर्ण संबंधों के बीच हुई दोनों नेताओं की इस व्यापक बातचीत में ‘‘कुछ विशेष मामलों’’ पर समझौता हुआ।
अर्थ18 अडाणी ट्रांसमिशन
अडाणी ट्रांसमिशन को 8,500 करोड़ रुपये तक जुटाने के लिए शेयरधारकों की मंजूरी मिली
नयी दिल्ली, अडाणी ट्रांसमिशन को पात्र संस्थागत नियोजन के जरिये इक्विटी शेयर जारी कर 8,500 करोड़ रुपये तक जुटाने के लिए शेयरधारकों की मंजूरी मिल गई है।
खेल15 खेल तलवारबाजी लीड भवानी
भवानी देवी को कांस्य, एशियाई चैंपियनशिप में पदक जीतने वाली पहली भारतीय तलवारबाज बनीं
नयी दिल्ली, ओलंपियन सीए भवानी देवी ने सोमवार को चीन के वुक्सी में एशियाई तलवारबाजी चैंपियनशिप की महिला सेबर स्पर्धा के सेमीफाइनल में हार के बावजूद कांस्य पदक जीतकर इतिहास रचा। यह इस प्रतियोगिता में भारत का पहला पदक है।
द कन्वरसेशन से अनुबंध के तहत जारी खबरें :
वि19 ऑस्ट्रेलिया-इलेक्ट्रिक-गैस
ऑल-इलेक्ट्रिक घर जेब और ग्रह के लिए बेहतर, सरकारें करें मुश्किल आसान
मेलबर्न, यदि गैस का उपयोग करने वाले प्रत्येक ऑस्ट्रेलियाई घर में सब कुछ बिजली से चलने लगे, तो हम अगले दस वर्षों में तीन करोड़ टन से अधिक कार्बन डाइऑक्साइड उत्सर्जन को ‘बचा’ पाएंगे।
वि15 एआई-आर्किटेक्चर
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आर्किटेक्ट्स के लिए मददगार, पर सहानुभूति और नैतिकता की कमी
ओटावा (कैन अदा), आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) ने हाल के वर्षों में कई अलग-अलग उद्योगों में क्रांति ला दी है। इसने चैटजीपीटी के लॉन्च के साथ बहुत अधिक तवज्जो और लोकप्रियता प्राप्त की, जो कविता लिखने, समीकरणों को हल करने और विभिन्न विषयों पर लेख बनाने में सक्षम उपकरण है।
भाषा शफीक दिलीप
दिलीप
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.