scorecardresearch
Tuesday, 10 September, 2024
होमदेशमहाराष्ट्र : राज ठाकरे ने महाराष्ट्र-मणिपुर टिप्पणी को लेकर शरद पवार की आलोचना की

महाराष्ट्र : राज ठाकरे ने महाराष्ट्र-मणिपुर टिप्पणी को लेकर शरद पवार की आलोचना की

Text Size:

मुंबई, पांच अगस्त (भाषा) महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के प्रमुख राज ठाकरे ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा-शरदचंद्र पवार) के सुप्रीमो शरद पवार के उस बयान की सोमवार को आलोचना की जिसमें उन्होंने राज्य में मणिपुर जैसी अशांति फैलने की आशंका जताई थी।

पवार ने नवी मुंबई में एक कार्यक्रम के दौरान यह बयान दिया था और कहा था कि राज्य में लोगों को एकता बनाए रखने की जरूरत है।

ठाकरे ने पवार की टिप्पणियों के बारे में पूछे जाने पर कहा, “वह (शरद पवार) महाराष्ट्र में आखिर क्या चाहते हैं? क्या वह यहां मणिपुर जैसे हालात चाहते हैं? उन्हें महाराष्ट्र को दूसरा मणिपुर बनने से बचाने में भूमिका निभानी होगी।”

भाषा जितेंद्र रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments