scorecardresearch
Monday, 14 October, 2024
होमदेशमहाराष्ट्र सरकार ने सौर पैनल परियोजना गुजरात स्थानांतरित होने के दावे को खारिज किया

महाराष्ट्र सरकार ने सौर पैनल परियोजना गुजरात स्थानांतरित होने के दावे को खारिज किया

Text Size:

मुंबई, 19 सितंबर (भाषा) महाराष्ट्र विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय वडेट्टीवार ने बृहस्पतिवार को दावा किया कि पूर्वी महाराष्ट्र के नागपुर में प्रस्तावित एक सौर पैनल परियोजना को पड़ोसी राज्य गुजरात में स्थानांतरित कर दिया गया है।

कांग्रेस नेता वडेट्टीवार ने कहा कि इस परियोजना से महाराष्ट्र में 18,000 करोड़ रुपये का निवेश आता।

उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘यह बात सामने आई है कि राजनीतिक और नौकरशाही की उदासीनता के कारण यह परियोजना राज्य से बाहर चली गई है।’’

राज्य के उद्योग मंत्री उदय सामंत ने वडेट्टीवार के दावे को खारिज कर दिया।

वडेट्टीवार ने कहा कि वेदांता-फॉक्सकॉन और टाटा-एयरबस परियोजनाओं के बाद यह तीसरा बड़ा औद्योगिक उपक्रम है जिसे महाराष्ट्र से गुजरात में स्थानांतरित किया गया है।

उद्योग मंत्री सामंत ने वडेट्टीवार के दावे को खारिज कर दिया और विपक्षी महा विकास आघाडी (एमवीए) पर झूठ फैलाने का आरोप लगाया।

उन्होंने बताया कि 550 मेगावाट बिजली की आपूर्ति करने वाली एक प्रमुख अक्षय ऊर्जा कंपनी महाराष्ट्र में अपनी क्षमता को 2,000 मेगावाट तक बढ़ाने की योजना बना रही है। कंपनी ‘रीन्यू’ के एक बयान को टैग करते हुए उन्होंने कहा कि कंपनी ने स्पष्ट किया है कि वह परियोजना स्थानांतरित नहीं कर रही।

भाषा आशीष जितेंद्र

जितेंद्र

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments