scorecardresearch
Saturday, 15 November, 2025
होमदेशमध्य प्रदेश: रीवा नगर निगम की बैठक में पार्षदों में हाथापाई की नौबत

मध्य प्रदेश: रीवा नगर निगम की बैठक में पार्षदों में हाथापाई की नौबत

Text Size:

रीवा (मप्र), 26 मार्च (भाषा) मध्यप्रदेश के रीवा नगर निगम की बजट संबंधी बैठक में महान हस्तियों के नामों से सम्मानसूचक शब्द ‘गायब’ होने पर बुधवार को हंगामा देखने को मिला।

बजट चर्चा को लेकर बैठक के दौरान भाजपा और कांग्रेस के पार्षद एक-दूसरे से धक्का-मुक्की करते नजर आए।

रीवा नगर निगम में महापौर अजय मिश्रा कांग्रेस से हैं, जबकि नगर परिषद के अध्यक्ष व्यंकटेश पांडे भाजपा से हैं।

पांडे ने संवाददाताओं से कहा कि बजट में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी समेत प्रमुख हस्तियों की प्रतिमाएं लगाने का प्रस्ताव है।

हालांकि, उन्होंने आरोप लगाया कि प्रस्ताव में इन महान हस्तियों के नाम में “श्री” नहीं जोड़ा गया है, जो “अपमानजनक” है।

पांडे ने कहा कि महापौर ने इसे लिपिकीय गलती बताया, लेकिन पार्षदों ने उनसे माफी मांगने की मांग की, जिससे हंगामा मच गया।

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें पार्षदों के बीच करीब-करीब हाथापाई की नौबत दिख रही है।

महापौर मिश्रा ने कहा कि बजट में जन कल्याण से संबंधित विभिन्न प्रस्ताव रखे गए हैं, लेकिन विपक्षी भाजपा सदस्य ऐसे मुद्दों पर चर्चा करने में असमर्थ हैं।

हंगामे के बीच अध्यक्ष ने बैठक बृहस्पतिवार तक के लिए स्थगित कर दी।

भाषा सुरेश पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments