scorecardresearch
Friday, 19 April, 2024
होमदेशदिल्ली के आसपास 11 ताप विद्युत संयंत्रों को बंद करने के लिए केंद्रीय ऊर्जा मंत्री को लिखा पत्र: सत्येंद्र जैन

दिल्ली के आसपास 11 ताप विद्युत संयंत्रों को बंद करने के लिए केंद्रीय ऊर्जा मंत्री को लिखा पत्र: सत्येंद्र जैन

स्वास्थ्य एवं ऊर्जा प्रभार संभालने वाले जैन ने कहा कि ऐसे 13 संयंत्र हैं जिसमें से दो पूर्व में बंद किये गए थे.

Text Size:

नई दिल्ली: दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन ने बुधवार को कहा कि उन्होंने केंद्रीय ऊर्जा मंत्री को पत्र लिखकर राष्ट्रीय राजधानी के आसपास स्थित 11 ताप विद्युत संयंत्रों को बंद करने का अनुरोध किया गया है जो दिल्ली और उसके पड़ोसी क्षेत्रों में प्रदूषण के लिए काफी हद तक जिम्मेदार हैं.

जैन ने यहां संवाददाताओं से कहा कि दिल्ली सरकार प्रदूषण के मामले में गंभीर है और पिछले कुछ वर्षों में शहर स्थित सभी ताप विद्युत संयंत्र बंद कर दिये गए हैं.

उन्होंने कहा, ‘दिल्ली और पड़ोसी क्षेत्रों में प्रदूषण के लिए ताप विद्युत संयंत्र काफी हद तक जिम्मेदार हैं. हमने ऐसे सभी संयंत्र बंद कर दिये हैं क्योंकि प्रदूषण पर अंकुश लगाना हमारी प्राथमिकता है. हमने केंद्रीय ऊर्जा मंत्री को पत्र लिखकर राष्ट्रीय राजधानी के आसपास स्थित प्रदूषणकारी ताप विद्युत संयंत्रों को बंद करने की मांग की है.’

स्वास्थ्य एवं ऊर्जा प्रभार संभालने वाले जैन ने कहा कि ऐसे 13 संयंत्र हैं जिसमें से दो पूर्व में बंद किये गए थे.

उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार ने प्रदूषण कम करने के लिए इंद्रप्रस्थ स्टेशन को 2009 में बंद कर दिया था. इसके बाद 2015 में राजघाट स्टेशन और 2018 में बदरपुर ताप विद्युत संयंत्र बंद किया गया था.


यह भी पढ़ें: केरल में कोविड से मौतों की नीची दर ने लोगों के दिमाग़ से वायरस का ख़ौफ हटाया- गवर्नर आरिफ़ ख़ान


 

share & View comments